Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
देश-विदेश की 10 अहम खबरें | Top 10 News stories | 25-02-2021
Namo TV Bharat February 25, 2021
1.कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा. 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा. इसमें 40 साल से ऊपर के बीमार और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा. अगर इस एज ग्रुप के लोग सरकारी केंद्रों में जाते हैं तो उनके लिए टीका मुफ्त होगा, लेकिन निजी अस्पतालों में इसके लिए उन्हें पैसा देना होगा.
2.पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगेगा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी. पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की सिफारिश के बाद मंत्रिमंडल ने इसका प्रपोजल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया. 22 फरवरी को विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा था.
3.अब महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस!
पुडुचेरी में सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि पुडुचेरी में उपराज्यपाल रहीं किरण बेदी ने नारायणसामी सरकार को ठीक से काम नहीं करने दिया. भाजपा ने एक छोटा राज्य भी कांग्रेस के हाथ से खींच लिया. शिवसेना ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अब मार्च-अप्रैल में महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस की शुरुआत करेगी.
4.ममता बनर्जी के बिगड़े बोल
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया. उन्होंने मोदी को देश का सबसे बड़ा दंगाबाज कह दिया. ममता ने कहा कि जैसा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुआ, मोदी के साथ उससे भी बुरा होगा. हिंसा से कुछ हासिल नहीं हो सकता.
5.राहुल के उत्तर बनाम दक्षिण वाले बयान पर बवाल
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के उत्तर बनाम दक्षिण वाले बयान पर बवाल मच गया है. भाजपा ने उन्हें एहसान फरामोश और अवसरवादी बताया. वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल को नसीहत देते हुए कहा कि वोटर चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी को वोट देने की समझ है. उसे इज्जत देनी चाहिए. राहुल ने तिरुवनंतपुरम में कहा था कि पहले 15 साल मैं उत्तर भारत से एक सांसद था. मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत थी. मेरे लिए केरल आना बहुत रिफ्रेशिंग था.
6.दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. दिलचस्प बात यह है कि मोटेरा स्टेडियम का पहले आधिकारिक नाम सरदार पटेल स्टेडियम था. अब नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम सरदार पटेल के नाम पर होगा.
7.तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड ढेर
इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 9 विकेट लेकर 112 रन पर समेट दिया. अक्षर को 6 और अश्विन को 3 विकेट मिले. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए. रोहित शर्मा 82 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद हैं.
8.श्रीलंका में इमरान ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया
दो दिन के श्रीलंका दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से रिश्तों को लेकर एक नया खुलासा किया. बुधवार को दौरे के आखिरी दिन इमरान ने कहा कि जब मैं सत्ता में आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया. मोदी से कहा कि दोनों देशों के बीच जो मुद्दे हैं, उन्हें बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली. इमरान ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस मुद्दे पर उनकी कोशिशें कामयाब होंगी.
9.पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की मीटिंग जारी है. एक-दो दिन में पाकिस्तान पर बड़ा फैसला आ सकता है. पेरिस में जारी मीटिंग में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किए जाने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच, हजारों लोगों ने पेरिस में FATF के हेडक्वॉर्टर के सामने इमरान खान सरकार और फौज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किए जाने की मांग की.
10.नस्लवाद पर पूर्व US प्रेसिडेंट का खुलासा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने साथ हुए नस्लभेद पर रोचक घटना बताई. ओबामा के मुताबिक स्कूल के दिनों में मेरे एक साथी ने मुझ पर नस्लभेदी और रंगभेदी टिप्पणी की थी, गुस्से में मैंने उसकी नाक तोड़ दी थी. ओबामा के अनुसार यह घटना स्कूल के लॉकर रूम में हुई थी. ओबामा 8 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. उन्होंने दो कार्यकाल पूरे किए.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024