तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
देश-विदेश की 10 अहम खबरें | सुबह सवेरे | Morning Top 10 News stories | 26-02-2021
Namo TV Bharat February 26, 2021
1.दो दिन में 10 विकेट से जीती टीम इंडिया
दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 दिन में ही 10 विकेट से शिकस्त दे दी. 144 साल के इतिहास में 22वीं बार कोई टेस्ट 2 दिन में खत्म हुआ है. भारत का यह दूसरा टेस्ट है, जो 2 दिन में खत्म हुआ है. इससे पहले भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था. मैच में कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें से स्पिनर्स ने 28 विकेट लिए.
2.डिजिटल-सोशल मीडिया के लिए नई गाइडलाइन
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सोशल मीडिया, OTT प्लेटफॉर्म और डिजिटल न्यूज के लिए गाइडलाइन जारी की. सोशल मीडिया पर किसी की गरिमा (खासतौर महिलाओं से जुड़े मामले) को ठेस पहुंचाने वाले कंटेंट की शिकायत मिलने के 24 घंटे में इसे हटाना होगा. वहीं, देश की सुरक्षा जैसे मामलों से जुड़ी जानकारी शेयर करने पर फर्स्ट ओरिजिन भी बताना होगा.
3.लंदन से भारत भेजा जाएगा नीरव मोदी
PNB घोटाले में वांटेड हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन की कोर्ट में गुरुवार को आखिरी सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने नीरव को भारत भेजने की मंजूरी दे दी. लंदन में वर्चुअल हियरिंग के बाद जज सैमुअल गूजी ने कहा कि नीरव मोदी को भारत में चल रहे केस में जवाब देना होगा. उन्होंने माना कि नीरव मोदी ने सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को डराने की साजिश रची.
4.ट्रैक्टर परेड में शामिल MLA पर एक्शन
हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर और ससुराल समेत 40 ठिकानों पर गुरुवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापे मारे. बलराज 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए थे. वो पहले दिन से ही किसान आंदोलन में शामिल रहे हैं. बलराज ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया था. साथ ही टीकरी बॉर्डर पर किसान रसोई शुरू की.
5.अंबानी के खिलाफ साजिश की आशंका
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं हैं. SUV के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं. इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे वाहनों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं. पड़ताल के दौरान SUV का नंबर भी फर्जी पाया गया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
6.ममता का स्कूटी से विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में TMC बनाम BJP की सियासी जंग तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बढ़ती महंगाई को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध किया. गले में महंगाई का पोस्टर टांगकर मुख्यमंत्री ई-स्कूटी से राज्य सचिवालय तक पहुंचीं. उन्होंने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें बढ़ने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
7.बंगाल में सोनार बांग्ला मिशन पर भाजपा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर हैं. नड्डा यहां मिशन सोनार बांग्ला के लिए भाजपा का घोषणा पत्र फाइनल करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि सोनार बांग्ला बनाने के लिए भाजपा बंगाल की जनता के सुझावों को शामिल करेगी. राज्य में 30 हजार से ज्यादा सुझाव पेटियों के जरिए जमा किए जाएंगे. 2 करोड़ से ज्यादा बंगालियों के सुझाव इसमें शामिल होंगे.
8.मोदी की दक्षिण को सौगातें, नजर चुनाव पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दक्षिण भारत के दो चुनावी राज्यों पुडुचेरी और तमिलनाडु पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. पुडुचेरी में करीब 3 हजार करोड़ और तमिलनाडु में 12,400 करोड़ रुपए की लागत से परियोजनाएं शुरू की गईं. हालांकि, तमिलनाडु में मोदी ने विरोधियों पर सियासी हमले नहीं किए, लेकिन पुडुचेरी में कांग्रेस और उसके नेता उनके निशाने पर रहे. यहां एक रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाईकमान कल्चर से पुडुचेरी को नुकसान हुआ है.
9.भारत-पाक की बातचीत फिर ट्रैक पर
लंबे समय बाद एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है. बुधवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि 24-45 फरवरी की रात से ही उन सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा, जो समय-समय पर दोनों देशों के बीच हुए हैं. हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान सीजफायर उल्लंघन, युद्धविराम, कश्मीर मुद्दे समेत कई समझौतों पर चर्चा की गई. दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित फ्लैग मीटिंग पर सहमति बनी है.
10.UNSC में भारत की पाकिस्तान को दो टूक
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक देश बताया है. यहां भारत के डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटटेटिव के नागराज नायडू ने पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ कर दिया कि हमारा एक पड़ोसी देश न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में आतंकियों को पनाह और मदद मुहैया कर रहा है. वहां, इन आतंकियों को ट्रेनिंग, फंडिंग, खुफिया जानकारी और हथियार दिए जाते हैं, ताकि वे हमारे देश में हिंसा फैला सकें.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024