स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा
स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के सभी गांवों व शहरों को आज चमकाएंगे डेरा प्रेमी गुलाबी नगरी में जुटेंग...
February 03, 2023
Sports : विराट कोहली ने तोड़ा एमएसडी का ये रिकॉर्ड, पढ़े पूरी खबर
Namo TV Bharat February 26, 2021
भारत की गुरुवार को दिन रात्रि तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत से विराट कोहली ने कप्तान के रूप में घरेलू धरती पर सर्वाधिक टेस्ट जीतने के महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली की कप्तानी में भारत ने अपनी सरजमीं पर जो 29 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से 22 में उसे जीत मिली है. धौनी की अगुवाई में भारत ने घरेलू धरती पर 30 टेस्ट मैचों में 21 जीत हासिल की थी. कोहली 35 जीत के साथ पहले ही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.
धौनी की अगुवाई में भारत ने कुल 27 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की. उनके बाद सौरव गांगुली (21 जीत) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (14 जीत) का नंबर आता है. आज भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में एक धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया है. भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे ही दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का उसका सपना तोड़ दिया है.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली पारी में अपने अर्धशतक के लिए अपने सकारात्मक रवैये को श्रेय दिया कि उन्होंने दिलचस्प नहीं बल्कि सामान्य विकेट पर सिर्फ डटे रहने की कोशिश नहीं की बल्कि रन बनाने का प्रयास भी किया जिस पर इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए मैच की एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली जबकि घरेलू टीम के स्पिनरों ने 19 विकेट झटके.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल की सीधी गेंदों ने चकमा दिया जो टर्न लेने के बजाय सीधे स्किड कर रही थीं. रोहित ने मैच के समाप्त होने के बाद वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा कि जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर जज्बा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए. आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते. जैसा कि आपने देखा कि कोई कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिए खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर ‘स्किड’ (फिसल) भी रही थी.
रोहित को लगता है कि 66 रन की पारी के दौरान वह इंग्लैंड के गेंदबाजों से दो कदम आगे थे. उन्होंने कहा, ‘आपको कभी कभार थोड़ा आगे रहकर रन बनाने के तरीके ढूढने की कोशिश करने की जरूरत होती है. मेरी इच्छा सिर्फ टिकने की नहीं थी बल्कि रन बनाने की कोशिश करने की भी थी जिसमें अच्छी गेंदों को सम्मान करना भी शामिल था. बस मैंने इतना ही करने की कोशिश की.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022