मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
कोरोनिल: आचार्य बाल कृष्ण ने आईएमए को दिया खुली चुनौती: कहा - चुनौती स्वीकारे या मांगे माफी
Namo TV Bharat February 26, 2021
पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि आईएमए कोरोनिल के पीछे के विज्ञान पर चर्चा के लिए आगे आए. हम राष्ट्र के सामने चर्चा करें. अगर आईएमए ऐसा नहीं कर सकता है तो वह अपने आरोपों के लिए माफी मांगें. पंतजलि विज्ञान समर्थक है, लेकिन षड्यंत्र विरोधी है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को जवाब देते हुए पंतजिलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोनिल को WHO-GMP द्वारा CoPP लाइसेंस मिल चुका है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उनके कार्यक्रम में एलोपैथी की जगह आयुर्वेद का समर्थन नहीं किया था और न ही आधुनिक दवाइयों की आलोचना की थी.
इससे पहले IMA ने पतंजलि द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन से सर्टिफिकेट पाने की बातों को झूठ कहा था. पतंजलि ने दावा किया था कि उसकी कोरोनिल टैबलेट को विश्व स्वास्थ्य संगठन से सर्टिफिकेट मिल चुका है. पतंजलि का कहना है कि कोरोनिल कोविड 19 से लड़ने में मरीज की मदद करती है. मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से सफाई देने को कहा था.
IMA ने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते, पूरे देश के लोगों के लिए इस तरह के झूठे मनगढ़ंत अवैज्ञानिक उत्पाद को जारी करना कितना न्यायसंगत है … क्या आप स्पष्ट कर सकते हैं कब इसका क्लिनिकल परीक्षण किया गया? देश को मंत्री से सफाई की जरूरत है.
इससे पहले 19 फरवरी को योग गुरू स्वामी रामदेव ने एक रिसर्च पेपर लॉन्च किया था. रामदेव ने कहा था कि कोरोनिल को आयुष मंत्रालय से सर्टिफिकेट मिल चुका है. जो कि कोविड के इलाज में मददगार है. एक बयान में पतंजलि ने कहा कि कोरोनिल को सर्टिफिकेट ऑफ फार्मासुटिकल प्रोडक्ट मिल चुका है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023