एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
देश- विदेश की 10 अहम खबरें सुबह सवेरे | Today morning Top 10 News stories | 27-02-2021
Namo TV Bharat February 27, 2021
1.वैक्सीनेशन का नेक्स्ट फेज 1 मार्च से
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज सोमवार 1 मार्च से शुरू होगा. इसी दिन से रजिस्ट्रेशन भी शुरू होगा. यह फेज रेलवे की तर्ज पर काम करेगा. जिस तरह रेलवे टाइमटेबल बनाता है, वैसे ही अस्पताल तय करेंगे कि कब और कितने लोगों को वैक्सीन लगानी है. इसी तरह अस्पतालों में शेड्यूल के अनुसार वैक्सीन लगेगी और वॉक-इन की व्यवस्था भी रहेगी.
2.देश में कोरोना का नया स्ट्रेन
देश के 18 राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन फैल गया है. इनमें महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब जैसे राज्य शामिल हैं. ये स्ट्रेन यूके, साउथ अफ्रीका और ब्राजील से आए हैं. अब तक इनके 194 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 194 लोगों में से 187 लोगों में यूके का वैरिएंट मिला है. 6 साउथ अफ्रीकन और एक ब्राजीलियन स्ट्रेन है.
3.चुनावी अमले का वैक्सीनेशन होगा
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, विकलांग लोगों, जरूरी सेवाओं में लगे जिन लोगों की स्थानीय चुनाव अधिकारी पहचान करेंगे, वे पोस्ट बैलट से मतदान कर सकेंगे. सभी चुनाव अधिकारियों का कोरोना वैक्सीनेशन होगा. वोट डालने का समय 1 घंटा ज्यादा होगा.
4.पांच राज्यों में 62 दिन का चुनावी त्योहार
पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को हो गया. ये राज्य पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी हैं. ख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 फेज में चुनाव होंगे. असम में 3 फेज में और बाकी तीनों राज्यों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे. 27 मार्च से वोटिंग की शुरुआत पश्चिम बंगाल और असम से होगी. पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी.
6.एंटीलिया केस में नए खुलासे
एंटीलिया के बाहर गुरुवार को संदिग्ध कार में विस्फोटक मिलने के बाद से ही आशंका जाहिर की जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी निशाने पर हैं. CCTV फुटेज की जांच में सामने आया है कि एंटीलिया के बाहर कार 24 फरवरी की रात करीब एक बजे पार्क की गई थी. इससे पहले ये कार 12:30 बजे रात को हाजी अली जंक्शन पहुंची थी और यहां करीब 10 मिनट तक खड़ी रही. मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं थीं. इस SUV का नंबर भी फर्जी निकला था.
7.राम मंदिर के लिए चंदा नहीं देंगे वाड्रा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पहले किसी चर्च, मस्जिद या गुरुद्वारे के लिए चंदा दिया होगा तो मंदिर के लिए भी दूंगा. यह सरकार (मोदी सरकार) जब भी मुश्किल में होती है, तब मेरा नाम इस्तेमाल किया जाता है. बेबुनियाद इल्जाम लगाए जाते हैं.
8.ऑलराउंडर यूसुफ पठान का संन्यास
भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. शुक्रवार को उन्होंने इसकी घोषणा की. यूसुफ 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. वे 3 IPL चैंपियन टीमों के सदस्य भी रहे हैं. उनकी मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था.
9.घरेलू हवाई सफर सस्ता होगा
डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स को अब बैगेज नहीं ले जाने पर किराए में छूट मिलेगी. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी. इस ऑप्शन का फायदा लेने के लिए पैसेंजर्स को टिकट बुकिंग के वक्त ही बताना पड़ेगा. हालांकि DGCA ने यह नहीं बताया कि नया नियम कब से लागू होगा. किराए में कितनी छूट मिलेगी, अभी यह भी साफ नहीं है.
10.बाइडेन का पहला मिलिट्री एक्शन
अमेरिका में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले जो बाइडेन ने पहला मिलिट्री एक्शन लिया. शुक्रवार तड़के अमेरिकी एयरफोर्स ने सीरिया में हमले किए. यह बमबारी सीरिया के उन दो क्षेत्र या कहें अड्डों पर की गई, जो ईरान समर्थित आतंकी गुटों के कब्जे में हैं और जहां से दो हफ्तों में दो बार इराक में अमेरिकी एयरबेस पर रॉकेट दागे गए थे.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023