स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा
स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के सभी गांवों व शहरों को आज चमकाएंगे डेरा प्रेमी गुलाबी नगरी में जुटेंग...
February 03, 2023
Jaunpur News: मृत हेड कांस्टेबल समेत 202 पुलिसकर्मियों का तबादला
Namo TV Bharat February 27, 2021
मृत हेड कांस्टेबल समेत 202 पुलिसकर्मियों का तबादला
जौनपुर: मृतक के तबादले की खबर सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी। लेकिन ये सच है। पुलिस विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में ऐसा ही है। जिले में 202 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची में एक ऐसे हेड कांस्टेबल का भी नाम है, जिसकी मौत करीब एक माह पहले हो चुकी है। अब पुलिस अधिकारी इसे मानवीय भूल बता रहे हैं। उनकी दलील है कि सूची पहले ही तैयार हो चुकी थी।
पिछले दिनों समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने एक ही थाने पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों के तबादले के निर्देश दिए थे। इसके तहत एसपी ने 26 थानों पर लंबे समय से तैनात 202 मुख्य आरक्षियों व महिला मुख्य आरक्षियों की दूसरे थानों पर तबादला कर दिया है।
इस सूची में 109 नंबर पर बृजेश कुमार का नाम है। उनका तबादला गौराबादशाहपुर थाने से बदलापुर हुआ है। बृजेश बीते चार जनवरी को सड़क हादसे में घायल हुए थे और उपचार के दौरान बीएचयू में उनकी मौत हो गई थी। ऐसे में तबादला सूची में उनका नाम होना चर्चा में है। हालांकि इस बाबत एएसपी सिटी का कहना है कि सभी थानों से पहले ही यह सूची मांगी गई थी। गलती से यह नाम रह गया होगा।
बहरहाल, तबादला के क्रम में मड़ियाहूं कोतवाली में तैनात 16, केराकत व चंदवक से 13-13, बदलापुर व जलालपुर से 11-11, शाहगंज से 10, मुंगराबादशाहपुर, सपरपतहां, बरसठी व नेवढ़िया से 8-8, लाइन बाजार, गौराबादशाहपुर, मछलीशहर, रामपुर, खुटहन, खेतासराय से 6-6, सरायख्वाजा, सुरेरी, पंवारा से 5-5, जफराबाद से 4, सिकरारा व सुजानगंज से 3-3, महराजगंज व बक्शा से 2-2 जबकि मीरगंज से एक का तबादला दूसरे थानों पर हुआ है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022