तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
योगी सरकार की पहल, यूपी के बेरोजगारों को सेवायोजन पोर्टल से मिलेगी नौकरी
Namo TV Bharat February 28, 2021
योगी सरकार की पहल, यूपी के बेरोजगारों को सेवायोजन पोर्टल से मिलेगी नौकरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए योगी सरकार सेवायोजन पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है. सरकार इस सेवायोजन पोर्टल से लाखों बेरोजगारों और श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से रोजगार देगी. जो आउटसोर्सिंग कंपनियां इस पोर्टल पर नहीं आएंगी, उनका जेम पोर्टल आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी बेरोजगारों को इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए पहले से पंजीकृत बेरोजगारों से जानकारी प्राप्त की जा जाएगी कि अभी वह कौन सा काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से श्रमिक सेवायोजन व रोजगार आयोग पारदर्शी तरीके से सबको समान रोजगार देने दिलाने की शुरूआत कर रहा है. मुख्यसचिव व औद्योगिक विकास आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी ने नई व्यवस्था को जल्द लागू कराने की कोशिश करेगा. जिन लोगों को रोजगार मिल जाता है उनकी जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी. पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसियों को ये भी जानकारी देनी होगी इस साल में कितने लोगों को रोजगार दिया.
यूपी में होंगे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इन शहरों से विदेशों के लिए उड़ान
पोर्टल से क्या फायदा मिलेगा
पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगों को रोजगार के लिए इधर-उधर नहीं भागना होगा. अब घर बैठे-बैठे बेरोजगारों को सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा एक ही पोर्टल पर विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्र के रोजगार के नवीनतम आंकड़े मिलेंगे. अब तक इस पोर्टल इस पर 36 लाख अभ्यर्थी व 37 लाख श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं. 31 जनवरी 2021 तक 694 रोजगार मेलों के जरिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में 83826 को रोजगार दिलाया गया है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024