एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
जौनपुर: पुलिस ने तीन फरार हत्यारोपी, 15-15 हजार रुपये के इनामियां अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat March 01, 2021
थाना मछलीशहर पुलिस ने तीन फरार हत्यारोपी, 15-15 हजार रुपये के इनामियां अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सर्किल मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा तीन पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2017 में मो0 फूल खाँ कृपाशंकर नगर थाना मछलीशहर, जौनपुर निवासी 1. शबनम उर्फ सलमा पुत्री मूलचन्द पत्नी मोनू उर्फ अकरम 2. मूलचन्द्र गुप्ता पुत्र स्व. मिलखारी उर्फ जोखन 3. इन्सान अली उर्फ इन्सान पुत्र स्व. नक्कल व 4. जमीला पत्नी मूलचन्द्र गुप्ता द्वारा मिलकर मृतक मोनू उर्फ अकरम की गला दबा कर दिनांक 07.12.2017 को हत्या कर दी गयी तथा उसकी लाश पर तेजाब डालकर घर के पास स्थित कुएं में डाल दिया गया था। जिसकी लाश दिनांक 13.12.2017 को कुएं में उतराई जिसके सम्बन्ध में मृतक मोनू उर्फ अकरम के पिता श्री इकबाल पुत्र सुलेमान निवासी नईगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर द्वारा लाश की अपने पुत्र के रूप में शिनाख्त करते हुए मु0अ0सं0 1165/2017 धारा 302/201 भा.द.वि. बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया।
विवेचनाके क्रम में अभियुक्ता शबनम की गिरफ्तारी तत्समय की कर ली गयी थी किन्तु अभियुक्तगण मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली व जमीला लगातार फरार चल रहे थे जिनके विरूद्ध कुर्की कार्यवाही सम्पादित करते हुए मफरूरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्तगण की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर सभी पर 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दिनांक 01.03.2021 को जब अभियुक्तगण अपने मो0 फूल खाँ कृपाशंकर नगर में स्थित मकान मे घुसने के प्रयास में थे कि तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हे मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- 1.मूलचन्द्र गुप्ता पुत्र स्व. मिलखारी उर्फ जोखन नि. मो. फूलखाँ कृपाशंकर नगर थाना मछलीशहर, जौनपुर
- 2.इन्सान अली उर्फ इन्सान पुत्र स्व. नक्कल नि. मो. फूलखाँ कृपाशंकर नगर थाना मछलीशहर, जौनपुर
- 3.जमीला पत्नी मूलचन्द्र गुप्ता समस्त नि. मो. फूल खाँ कृपाशंकर नगर थाना मछलीशहर, जौनपुर
अपराधिक इतिहास-
- 1.मु0अ0सं0-1165/2017 धारा-302/201 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर (सभी के विरूद्ध)
- 2. मु.अ.सं. 136/2019 धारा 174-A भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर (इन्सान अली व जमीला के विरूद्ध)
- 3. मु.अ.सं. 263/2019 धारा 174-A भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर (मूलचन्द्र)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- 1. श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर, जौनपुर।
- 2.उ.नि. सन्तोष कुमार शुक्ल थाना मछलीशहर, जौनपुर।
- 3 .का0 सन्दीप कुमार, का. नितिश कुमार, का. सन्दीप कुमार यादव, का. अजय कुमार, म.का. प्रतिमा गुप्ता, म.का. सीमा सिंह थाना मछलीशहर, जौनपुर।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023