थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर: असलहा सटाकर प्राइवेट कर्मचारी से साढ़े पांच लाख की लूट
Namo TV Bharat March 01, 2021
जौनपुर: असलहा सटाकर प्राइवेट कर्मचारी से साढ़े पांच लाख की लूट
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिया। क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित आनलाइन प्रोडक्ट को सप्लाई करने वाली कंपनी इलास्टिक रंग फ्लिपकार्ट का आफिस है। इस कंपनी का रेडियम कंपनी से रुपये ले जाकर बैंक में जमा करने का कांट्रैक्ट है।
सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे रेडियन कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार जिला मुख्यालय से बोलेरो से चालक के साथ कलेक्शन करने आया था। नगर के विभिन्न स्थानों से कलेक्शन करके क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित इलास्टिक रन फ्लिपकार्ट आफिस से साढ़े पांच लाख रुपये लेकर जैसे ही आफिस से बाहर निकला कि पीछे से पहुंचे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश असलहे के बल पर पवन कुमार को आतंकित करके रुपये से भरा बैग छीनकर असलहा लहराते हुए शाहगंज की तरफ भाग गए।
हालांकि इस दौरान 13 लाख रुपये से भरा दूसरा बैग बच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवक के पास का दूसरा बैग बचा है। इसमें 13 लाख रुपये हैं। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
Comments
Leave a Reply Cancel reply
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023
Yes