संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
भदोही: जिस व्यक्ति के हत्या के आरोप में चार को हो चुकी है सजा, 13 साल बाद मिला जीवित
Namo TV Bharat March 04, 2021
जिस व्यक्ति के हत्या के आरोप में चार को हो चुकी है सजा, 13 साल बाद मिला जीवित
भदोही । भदोही जनपद के चकनिरंजन गांव में अपराध की एक चौकाने वाली कहानी सामने आई है। जिस व्यक्ति की 13 साल पहले अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, वह मंगलवार को जिंदा मिला। इस मामले में पड़ोस के चार लोगों को चार साल की सजा भी हो चुकी है। बुधवार को 13 साल बाद जिंदा आए जोखन तिवारी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।
गोपीगंजथाना क्षेत्र के चकनिरंजन गांव में 13 वर्ष पूर्व जोखन तिवारी ने परिवार के लोगों को ही फर्जी मुकदमा में फंसाने की साजिश रची थी। उसके परिवार के लोगों ने जोखन तिवारी की अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया। घटना को सही साबित करने के लिए पाही पर मवेशी का खून फैलाकर नाटक भी किया। पुलिस ने मामले में पड़ोस के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या और अपहरण के आरोप में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। निचली अदालत से दोष सिद्ध होने पर चार साल की सजा भी हो गई।
इस बीच जोखन चोरी- चुपके घर आता था। उसके दो लड़के भी हुए। मंगलवार की रात वह फिर अपने घर आया। पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना लग गई। पीआरवी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। पीड़ित दूधनाथ तिवारी ने बताया कि सन 2008 में पड़ोसी जोखन तिवारी उसकी पत्नी को किसी बात को लेकर पिटाई कर दिए थे। जिसका विरोध करने के बाद उसने मेरे पूरे परिवार को फंसाने की साजिश रची।
मामलेमें दूधनाथ तिवारी, काशीनाथ तिवारी, साला वंशनाथ तिवारी तथा छोटन तिवारी के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया था। चार वर्ष सजा काटने के बाद हाईकोर्ट से मिले जमानत पर वर्तमान समय में जमानत पर बाहर आए हैं। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024