मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
देश विदेश की आज की 10 अहम खबरें | daily News Top 10 stories | 04-03-2021
Namo TV Bharat March 04, 2021
1.कर्नाटक में सेक्स फॉर जॉब स्कैंडल
कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली ने सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है. बीएस येदियुरप्पा सरकार में मंत्री जरकीहोली की एक सेक्स CD मीडिया में जारी हुई है. CD को राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने जारी किया है. कल्लाहल्ली का आरोप है कि जरकीहोली ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में महिला को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया.
2.बॉलीवुड स्टार्स के घर रेड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुंबई और पुणे में बॉलीवुड की 4 हस्तियों के ठिकानों पर छापे मारे. इनमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना शामिल हैं. कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से दोनों कलाकारों की नेटवर्थ को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 806 करोड़ की संपत्ति अनुराग कश्यप के पास बताई गई है, वहीं तापसी पन्नू के पास 44 करोड़ की संपत्ति है.
3.आयशा की मौत का उसके पति को कोई गम नहीं
अहमदाबाद के आयशा सुसाइड केस में गुजरात पुलिस ने उसके पति आरिफ को राजस्थान के पाली से सोमवार रात अरेस्ट किया था. पुलिस मंगलवार शाम उसे लेकर अहमदाबाद पहुंची, जहां लॉकअप में उससे पूछताछ की गई. गिरफ्तारी से लेकर लॉकअप में पूछताछ तक यह नजर आया कि आरिफ को आयशा के सुसाइड का कोई गम नहीं है. अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरिफ का बर्ताव चौंकाने वाला था क्योंकि उसके चेहरे पर आयशा की मौत को लेकर कोई अफसोस नहीं था.
4.कोवैक्सिन 81% असरदार; नए स्ट्रेन से भी लड़ेगी
भारत बायोटेक ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन 81फीसदी असरदार पाई गई है. कंपनी ने बुधवार को वैक्सीन के फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल्स के अंतरिम नतीजे जारी कर दिए. सरकार ने जनवरी के पहले हफ्ते में वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया था. सरकार का यह फैसला विशेषज्ञों के निशाने पर था, क्योंकि वे फेज-3 के नतीजे देखे बिना इमरजेंसी अप्रूवल के खिलाफ थे.
5.पहली बार टॉप कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में जवान भी होंगे
इस हफ्ते के आखिर में सेना के जवान सैन्य कमांडरों की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कॉन्फ्रेंस में जवानों को पहली बार शामिल किया गया है. अब तक इसमें सेनाओं के प्रमुख और कमांडर-इन-चीफ रैंक के अफसर शामिल होते थे. कॉन्फ्रेंस में जवान प्रधानमंत्री के साथ सेना के कामकाज के तरीके और ऑपरेशंस के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
6.म्यांमार में लोकतंत्र समर्थकों पर फिर फायरिंग
म्यांमार में सुरक्षाबलों ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों पर एक बार फिर फायरिंग की. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग में कम से कम 6 लोग मारे गए हैं. इधर, राजधानी दिल्ली में चिन रिफ्यूजी कमेटी के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की. इन लोगों ने म्यांमार की सेना का समर्थन करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
7.हज के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना पड़ सकता है
इस साल हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ सख्त नियमों का पालन करना पड़ेगा. इनमें से एक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी है. सऊदी अरब के अखबार ओकाज ने सऊदी हेल्थ मिनिस्टर के हवाले से यह जानकारी दी है. मिनिस्टर के मुताबिक- इस साल हज यात्रा पर आने वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मेंडेटरी किया जा सकता है. हमारी सरकार इस पर विचार कर रही है. जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जा सकता है.
8.फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ PIL खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार की राय से अलग विचारों को राजद्रोह नहीं कहा जा सकता. जस्टिस किशन कौल और हेमंत गुप्ता की बेंच ने यह कमेंट जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ दायर जनहित याचिका (PIL) को खारिज करते हुए किया. यह PIL जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के खिलाफ अब्दुल्ला के बयानों को लेकर दायर की गई थी.
9.सोने में गिरावट जारी
सोना-चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसी का नतीजा है कि सोना 7 महीनों में ही करीब 11,500 रुपए सस्ता हो गया है. अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो 2 मार्च को 44,760 रुपए पर आ गया है. 2021 सोने के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है. 1 जनवरी से अब तक सोना 5,540 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपए पर था जो अब 44,760 रुपए पर है. यानी सिर्फ 2 महीने में ही सोने की कीमत 11 फीसदी कम हुई है.
10.पिच पर सवाल उठाने वालों को जवाब
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच पर सवाल उठाने वालों को बुधवार को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हम 3 दिन में टेस्ट हार गए थे. तब किसी ने कुछ नहीं बोला था. लोग कह रहे थे हमारे बल्लेबाजों ने बेकार खेला और अब पिच पर सवाल उठा रहे हैं. कोहली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग बॉल और पिच पर इतना फोकस क्यों कर रहे हैं.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023