अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड ...
अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक का किया गया भव्य स्वागत अजीत सेठ जौनपुर। अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म ...
January 29, 2023
भदोही: पुलिस मुठभेढ़ में दो बदमाश घायल ,बुद्धवार की शाम प्रधान पति को मारी थी गोली
Namo TV Bharat March 05, 2021
- पुलिस मुठभेढ़ में दो मदमाश घायल ,बुद्धवार की शाम प्रधान पति को मारी थी गोली
- प्रधानपति पर जानलेवा हमला के साथ दर्जनों मुकदमों में हैं वाछित
भदोही कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मानिक पट्टी गांव निवासी निर्वतमान प्रधान पति पर बुधवार की रात किये गये फायरिंग एंव प्राणाघातक हमले के आरोपी दो बदमाश गुरूवार की रात हुई एक पुलिस मुढभेड में घायल हो गये। दोनों का उपचार पुलिस की निगरानी में कराया जा रहा है। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह सहित महकमा के लोगों ने घटना स्थल की पूरी जानकारी ली।
गौरतलब हो कि मानिक पट्टी गांव की निर्वतमान प्रधान सुधा देवी के पति भगवंत प्रसाद उर्फ जज्जे को बदमाशों द्वारा बुधवार की रात गोलीमार कर अधमरा कर दिया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम मामले का खुलाशा करने के लिए लगी हुई थी। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा मुठभेड़ के बाबत बताया गया कि प्रधानपति पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान मुखबीर द्वारा मिली जानकारी के आधार पर गुरूवार की रात रमयनपुर गांव के पास पुलिस टीम तैनात थी।
इस दौरान आरोपी बदमाश बाइक से आते हुए दिखाई दिये। ललकारने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जिसमें एक गोली प्रभारी निरीक्षक के बुलेट फुफ जैकेट में जा लगी। जबाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अभियुक्त जौनपुर जनपद के चंदवक थानान्तर्गत पटैला गांव निवासी अमरीश सिंह 28 वर्ष तथा दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ निवासी प्रमोद सिंह 30 वर्ष के पैर में गोली लगी है। घायल उक्त दोनों बदमाशों को भदोही स्थित चिकित्सालय ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर लगभग डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022