ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
शादी के दिन ससुर और बहू के बीच हुआ कुछ ऐसा कि मौके पर मौजूद लोग देखकर दंग रह गए
Namo TV Bharat March 05, 2021
शादी के दिन ससुर और बहू के बीच हुआ कुछ ऐसा कि मौके पर मौजूद लोग देखकर दंग रह गए
शादी प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा होती है लेकिन लड़कियों को अपनी शादी को लेकर कई अरमान रहते है कि उसकी शादी ऐसी हो वैसी हो। लेकिन जब बात एक बेटी के पिता की आती है तो उसके लिए बेटी की शादी एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण दिन होता है।
लेकिन दहेज प्रथा के चलते वर्तमान में शादी एक व्यवसाय सा बन गया जहा है जिसमे एक बेटी में पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ साथ लाखो रुपए का समान, महंगे जेवर, घर, गाड़ी, पैसा आदि देना शान का विषय माना जाता है। लेकिन ऐसे समाज में अगर हम आपको कहीं की एक शादी ऐसी भी हुई है कि बेटे के पिता ने अपनी बहू को दहेज दिया हो तो आपको यकीन नहीं होगा।
लेकिन यह वाक्य हकीकत है जब एक बेटे के पिता ने शादी के दिन विदाई के महुरत पर अपनी बहू को दहेज में ऐसा तोहफा दिया कि सबकी आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल हुआ कुछ यूं कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले अपर्ण नाम के एक व्यक्ति ने अपने इंजीनियर बेटे आदर्श राज की शादी अंजलि द्विवेदी नाम कि एक किसान की बेटी से करवाई थी।
शादी बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुई जिसमें दोनों परिवारों के सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया। लेकिन दुल्हन की विदाई के समय अंजलि के ससुर ने उसके हाथ के नई गाड़ी की चाबी थमा दी। इस बात से सब हैरान रह गए की अंजलि के ससुर ऐसा क्यों कर रहे है।
अंजलि ने भी हैरान होते हुए अपने ससुर से पूछा कि क्या उनसे या उनके परिवार से कोई ग़लती हो गई है। तो अंजलि के ससुर ने कहा कि नहीं यह गाड़ी उसके लिए गिफ्ट है जिसके तैयारी वे काफी दिनों से कर रहे थे। यह बात सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
वही नवविवाहित किसान की बेटी अंजलि भी यह देखकर रो पड़ी और भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे धन्य है कि वह एक पिता के घर से दूसरे पिता के घर जा रही है। वही लोगो ने भी दहेज लेने के स्थान पर दहेज देने के इस कार्य की काफी सरहना की और अंजलि के ससुर और उनके परिवार की काफी तारिफ की।
वहीं दूसरी ओर एक किसान कि बेटी होने के कारण शादी के तोहफे में कार मिलना अंजलि के लिए भी बेहद खास है और दूसरी तरफ यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है जहां पर लोगो अंजलि के ससुर और उनके परिवार की इस सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
Comments
Leave a Reply Cancel reply
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023
achhi khabar