अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड ...
अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक का किया गया भव्य स्वागत अजीत सेठ जौनपुर। अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म ...
January 29, 2023
जौनपुर: पुलिस ने पशु तस्करी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तारी, कब्जे से एक अबैध तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस बरामद
Namo TV Bharat March 05, 2021
थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने पशु तस्करी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तारी, कब्जे से एक अबैध तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस बरामद
जौनपुर: श्री राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 49/2021 धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधि0 उ0प्र0 व 11 पशुओं के प्रति कूरता निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त मो0 एकलाख अंसारी उर्फ लोहा पुत्र आफताब अंसारी उर्फ विग्गन अंसारी निवासी वार्ड न0 13 इन्द्रानगर काशीराम आवास फ्लैट सं0 4 रूम न0 165 थाना चन्दौली जिला चन्दौली को ग्राम सरायकालीदास नहर पुलिया के पास से दिनांक 04.03.2021 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद कट्टा 12 बोर तथा 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 54/21 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता अभियुक्तः-
मो0 एकलाख अंसारी उर्फ लोहा पुत्र आफताब अंसारी उर्फ विग्गन अंसारी निवासी वार्ड न0 13 इन्द्रानगर काशीराम आवास फ्लैट सं0 4 रूम न0 165 थाना चन्दौली जिला चन्दौली ।
आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 829/20 धारा 379 IPC व 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 थाना लंका, वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 49/2021 धारा 3/5A/8 गोहत्या निवारण अधि0 उ0प्र0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 54/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1. उ0नि0 श्री शिवपूजन थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ।
2. हे0का0 अनिल कुमार यादव थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ।
3. कां0 भानू प्रताप थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ।
4. कां0 विशाल यादव थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022