मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
शाहजंहापुर : बेटे ने मां से पूछा बाप का नाम, मां ने सुनाई रेप की दर्द भरी दास्तान
Namo TV Bharat March 06, 2021
बेटे ने मां से पूछा बाप का नाम मां ने सुनाई रेप की दर्द भरी दास्तान
हाइलाइट्स:
-
बेटे ने मां से पूछा पिता का नाम, महिला ने 25 साल बाद सुनाई रेप की आपबीती
-
महिला ने दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज कराई, अब डीएनए जांच की मांग
-
महिला ने बताया कि 12 साल की उम्र में दो सगे भाइयों ने उसके साथ किया था दुष्कर्म
ये हैरान कर देने वाला मामला जनपद शाहजहांपुर का है जब बेटे ने मां से पूछा अपने बाप का नाम तो माँ ने बेटे को सुनाई रेप की दर्द भरी दास्तान ये कोई फिल्मी कहानी नही बल्कि हकीकत है आइये रूबरू करवाते है इस दर्द भरी कहानी से दरअसल लखनऊ की रहने वाली 38 वर्षीय महिला 26 वर्ष पूर्व मूल रूप से हरदोई जनपद की रहने वाली महिला शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में किराए पर रहती थी महिला उस समय 12 वर्ष की नाबालिग लड़की थी महिला के पड़ोस में नवी हसन व गुड्डू रहते थे दोनों दबंग और अपराधी थे एक दिन दोनों महिला के घर मे घुस आए और डरा धमकाकर महिला का रेप कर दिया महिला ने डर की बजह से किसी को कुछ नही बताया महिला
जोकि उस समय 12 साल की थी गर्भवती हो गयी परिवार वाले गर्भपात करवाने गए जरूर लेकिन डॉक्टर ने अल्पायु बताकर गर्भपात करने से साफ इंकार कर दिया इसी बीच 2 फरवरी 1994 को गर्भवती बालिका ने अपने बहनोई के पास रामपुर में एक पुत्र को जन्म दिया पुत्र जन्म के बाद लोक लाज की बजह से महिला के परिवार वालो ने हरदोई जनपद की शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गॉंव उधरनपुर के रहने वाले राजेश अग्निहोत्री को गोद दे दिया उन्होंने उस गोद लिए पुत्र का नाम विकास अग्निहोत्री रखा जो इस समय करीब 24 वर्ष का है
घर वालो ने सन 2000 में महिला का बिवाह गाजीपुर के रहने वाले उदयवीर सिंह से कर दिया जिससे महिला को एक और पुत्र हुआ लेकिन महिला का दुर्भाग्य देखिए शादी के 6 वर्ष बाद किसी तरह महिला के पति को उपरोक्त घटना का पता लग गया और पति ने महिला को डिवोर्स दे दिया
10 वर्ष पूर्व किसी तरह महिला के पहले पुत्र को अपनी असली मां का नाम पता चल गया फिर क्या था माँ की ममता पुत्र को मां तक खींच ले गयी और पुत्र अपनी सगी मां के पास रहने लगा लेकिन अपनी मां से अजीवो गरीब सबाल अक्सर पूछता था आखिर एक दिन महिला ने अपने पुत्र को पूरी सच्चाई बता दी पुत्र के साथ महिला न्याय पाने के लिए दर दर भटकती रही लेकिन किसी पुलिस अधिकारी ने महिला की बात पर विश्वास नही किया जबकि महिला डी एन ए की मांग करती रही
आखिर महिला ने न्यायालय की शरण ली कई महीनों बाद न्यायालय के आदेश पर महिला की तरफ से शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है अब देखना यह है क्या महिला को न्याय मिलेगा या नही ये आने वाला वक़्त ही बताएगा
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023