मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
देश-विदेश की 10 अहम खबरें सुबह सवेरे | Daily Morning TOP 10 News stories | 09-03-2021
Namo TV Bharat March 09, 2021
1.राहुल गांधी को याद आए ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को याद किया. राहुल ने कहा कि अगर सिंधिया कांग्रेस में होते तो आज CM बन गए होते. मैंने उन्हें इंतजार करने को कहा था, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी. आज बीजेपी में जाकर वे बैकबेंचर हो गए हैं. लिखकर ले लीजिए, वह बीजेपी में रहते हुए कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.
2.कृषि मंत्री के घर में टिकैत की महापंचायत
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में महापंचायत की. श्योपुर में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र में कोई सरकार नहीं, कंपनियां चल रही हैं. टिकैत ने कहा कि किसान प्रदर्शन करने के लिए किसी की अनुमति नहीं लें. बैरिकेड्स तोड़ो, आज यहां बैरिकेड्स तोड़ोगे तो कल दिल्ली में तोड़ पाओगे. जो डरे वह मेरे साथ न आए. यह तो 3 कानून हैं, चुप रहे तो अभी 40 कानून और आने वाले हैं.
3.उत्तराखंड में CM बदलने की अटकलें
उत्तराखंड के कई मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने इस मसले पर लंबी मीटिंग की. मीटिंग के बाद नड्डा ने CM रावत को फिर बुलाया, जबकि वे दोपहर में उनसे मिल चुके थे.रावत हटे तो सतपाल महाराज, धनसिंह रावत, अनिल बलूनी या अजय भट्ट में से किसी को CM चुना जा सकता है. इधर, आज देहरादून में भाजपा विधायक दल की अहम बैठक होगी.
4.बंगाल में 5 और विधायकों ने ममता का साथ छोड़ा
तृणमूल के सिंगुर से विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य समेत पांच MLA सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. इनमें भट्टाचार्य के अलावा सोनाली गुहा, जुटू लाहिड़ी, शीतल कुमार सरदार और फुटबॉलर दिपेंदु विश्वास शामिल हैं. टिकट काटे जाने से नाराज मालदा के हबीबपुर से TMC की पूर्व उम्मीदवार सरला मुर्मु ने भी BJP ज्वाइन कर ली.
5.बंगाल की 49 फीसदी महिला वोटर्स पर ममता की नजर
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन महिलाओं की पद यात्रा निकालकर वुमन पावर दिखाई. एक दिन पहले भी यानी 7 मार्च को जब PM मोदी कोलकाता में रैली कर रहे थे, तब ममता ने सिलीगुड़ी में गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर पैदल मार्च किया था. इसके जरिए ममता राज्य की 49 फीसदी महिला वोटर्स को अपने पाले में खींचने की कोशिश कर रही हैं.
6.केंद्र ने NIA को सौंपी एंटीलिया केस की जांच
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिलने की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. उधर, स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले की जांच महाराष्ट्र ATS कर रही है. केस में NIA की एंट्री पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर केंद्र मामले को NIA को सौंपता है, तो इसका मतलब होगा कि कुछ गड़बड़ है.
7.सुशांत केस में ड्रग पैडलर अरेस्ट, ड्रग्स भी बरामद
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने वाले पैडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हेमंत शाह उर्फ महाराज मध्यप्रदेश का रहने वाला है और पिछले कुछ साल से गोवा में बिजनेस कर रहा था. NCB की गोवा सब जोनल यूनिट और मुंबई NCB की एक ऑपरेशनल टीम ने माजल वाड़ो, असगांव में 7 और 8 मार्च की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है.
8.देश में अब तक 2 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का सेकेंड फेज शुरू होते ही टीकाकरण को रफ्तार मिल गई है. 16 जनवरी से 28 फरवरी तक करीब 1.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह 7 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 2.10 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.72 करोड़ लोगों को कम से कम पहला डोज मिला, जबकि 37.61 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं.
9.JEE Main की पहले फेज का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी सेशन में हुई JEE मेन के पहले फेज की परीक्षा के रिजल्ट सोमवार शाम को जारी कर दिए हैं. NTA ने फरवरी सेशन की परीक्षा के नतीजों को ऑफिशियल पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है. राजस्थान के साकेत झा, दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम दास, चंडीगढ़ के गुरम्रीत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदाम्बी ने 100 NTA स्कोर हासिल किया है. हालांकि, ऑल इंडिया रैंकिंग फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सेशन के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद तैयार की जाएगी.
10.WTC का फाइनल लॉर्ड्स नहीं, साउथैम्पटन में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में नहीं, बल्कि साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा. 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला दोनों ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया. ICC पहली बार WTC टूर्नामेंट करा रहा है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023