पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास युवक को गोली मारने वाल...
लाइनबाजार पुलिस ने लालू यादव को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार लाइनबाजार पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास लालू यादव को गोली मारने वाल...
January 31, 2023
CPCB के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी सबसे दूषित स्थलों वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में तीसरे स्थान पर, पढ़े पूरी खबर
Namo TV Bharat March 09, 2021
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी सबसे दूषित स्थलों वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में तीसरे स्थान पर है. CPCB के अनुसार, भारत में 112 स्थल ऐसे हैं जो विषैले और खतरनाक पदार्थों से दूषित हैं. इसके अलावा, 168 स्थल ऐसे हैं जो दूषित हो सकते हैं लेकिन इस संबंध में जांच और पुष्टि किए जाने की जाने की आवश्यकता है. दूषित स्थलों की सूची में ओडिशा सबसे ऊपर है, जहां 23 दूषित स्थल हैं.
इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है, जहां 21 दूषित स्थल हैं और 11 दूषित स्थलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में दूषित स्थलों में भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल के अलावा झिलमिल, वजीरपुर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिलशाद गार्डन और लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में 12 ऐसे स्थल हैं, जिनके दूषित होने की आशंका है.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, दूषित स्थल’ ऐसे क्षेत्र हैं जहां मानव निर्मित विषैले और खतरनाक पदार्थ इतनी अधिक मात्रा में हैं, जिनसे मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को खतरा पैदा हो सकता है. संभावित दूषित स्थल’ ऐसे क्षेत्र हैं जहां कथित तौर पर विषैले पदार्थ हैं, लेकिन वैज्ञानिक तरीके से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022