दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
देश-विदेश की 10 अहम खबरें सुबह सवेरे | daily morning Top 10 News stories 12-03-2021
Namo TV Bharat March 12, 2021
1.मता व्हीलचेयर पर ही चुनाव प्रचार करेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को कथित हमला हुआ था। गुरुवार को ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक नंदीग्राम में हुई घटना के विरोध में हम काले कपड़े से अपना मुंह ढंककर मौन विरोध करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि वे अब कुछ दिनों तक व्हीलचेयर पर ही चुनाव प्रचार करेंगी।
2.एंटीलिया मामले में सचिन वेज़ से योग्यता
स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में जांच करने वाली महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के पूर्व एपीआई सचिन वेज़ से 10 घंटे से ज्यादा समय तक हस्तक्षेप की है। सूत्रों के मुताबिक, देर रात वे अपना बयान दर्ज करवाने एटीएस ऑफिस गए थे और गुरुवार तड़के उन्हें जाने दिया गया। एटीएस ने इस मामले में हत्या और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।
3.राहुल गांधी का विवादित बयान
स्वीडन स्थित वी-डेम इंस्टीट्यूट की ताजा रिपोर्ट में भारत को इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी की श्रेणी में रखा गया है। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा है। वी-डेमोक्रेसी (वेरायटीज ऑफ डेमोक्रेसी) की ओर से जारी रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भारत अब उतनी ही तानाशाही वाला देश बन गया है, जैसा कि पाकिस्तान है। रिपोर्ट में भारत को बांग्लादेश से भी खराब बताया गया है।
4. आचार वर्ष में 170 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2016-2020 के दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनावों के समय कांग्रेस के 170 विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए जबकि भाजपा के सिर्फ 18 विधायकों ने दूसरी पार्टियों के दामन थामा। । इस दौरान मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में सरकारें गिर गईं।
5.महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 13,659 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या कोरोना से प्रभावित शीर्ष -10 देशों में शामिल रूस, ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी में मिले नए मामलों से ज्यादा हैं। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े शहरों में सख्त पाबंदियों लगा दी हैं। www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक, जर्मनी में 10 मार्च को 12,246, रूस में 9,079, ब्रिटेन में 5,926 और स्पेन में 6,672 मरीज मिले। इस लिहाज से ये सभी देश महाराष्ट्र से पीछे हैं।
6.इंडिया बनाम इंग्लैंड का पहला टी -20 आज
टेस्ट में इंग्लैंड को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब टी -20 सीरीज में भी उसे हराने के लिए तैयार है। दोनों टीम के बीच 5 टी -20 की सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट की तरह टी -20 में भी भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। वहीं, अक्षर पटेल की 3 साल और पेसर भुवनेश्वर कुमार की डेढ़ साल बाद टीम में बदलाव भी हो सकता है।
7.अब बंगाल से चीन पर नजर राफेल
हरियाणा के अंबाला के बाद अब पश्चिम बंगाल के हाशिमारा बेस पर राफेल की दूसरी स्क्वाड्रन तैनात होगी। वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, इसी साल अप्रैल महीने तक तैनाती का काम पूरा हो जाएगा। वायुसेना ने यह भी बताया कि फ्रांस में लड़ाकू पायलटों का प्रशिक्षण लगभग उसी समय पूरा होगा। यह उत्तर बंगाल में चीन-भूटान ट्राइजंक्शन के करीब है। अब तक 11 राफेल विमान भारत आ चुके हैं।
8.इंदौर में आबादी के बीच में तेंदुआ पहुंच गया
मध्यप्रदेश में इंदौर स्थित रालामंडल सेंचुरी से निकलंदुआ बुधवार रात लिंबोदी स्थित ठहरने वालों के इलाके में प्रवेश कर गया। उसने चार लोगों को घायल कर दिया। इनमें से केवल एक परिवार के तीन लोग शामिल हैं। इसके बाद 23 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दूसरे दिन गुरुवार को लगभग डेढ़ बजे तेंदुए को बेहोश करके पकड़ लिया गया। हालांकि क्षेत्र में अब भी दहशत के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बिल्कुल कर्फ्यू जैसे हालात हैं।
9. कैंसर का एक हर्बल इलाज
बिहार ने ब्रेस्ट कैंसर का इलाज ढूंढ लिया है, वह भी हर्बल तरीके से, लेकिन दवा के लिए अभी 3 साल और इंतजार करना होगा। नॉर्थ-ईस्ट में कैंसर के सबसे बड़े अस्पताल और रिसर्च सेंटर महावीर कैंसर संस्थान (MCS) में रिसर्च करने वाली टीम के डॉ। अरुण कहते हैं कि अभी तक 5 सप्ताह में 79% ट्यूमर खत्म करने का प्रयोग चूहों पर किया जा रहा है।
10.कुंभनगरी में संतों का पहला शाही स्नान
कुंभनगरी हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर संतों के पहले शाही स्नान की समाप्ति हो गई। गुरुवार को जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, किन्नर अखाड़ा सहित सभी सात अखाड़ों के संतों ने शाही स्नान किया। साधु-संत के स्नान के लिए पूरे दिन हर की पौड़ी घाट को रिजर्व रखा गया था। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी शाही स्नान के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर संतों का अभिवादन किया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023