जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा, जाने जनप...
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा दीपक शुक्ला जौनपुर। पूर्व जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व कमिश्नर चित्रकूट धाम का 24व 2...
September 23, 2023
अमित शाह का आज से चुनावी अभियान शुरू, असम और पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री
Namo TV Bharat March 14, 2021
अमित शाह का आज से चुनावी अभियान शुरू, असम और पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार (14 मार्च) से अपना चुनावी अभियान शुरू कर रहे हैं। अमित शाह आज से असम और पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इन दो दिनों में अमित शाह दोनों राज्यों में कई जगह पर रोड शो और चुनावी रैलियां करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह रविवार को असम के मार्गरीटा और नाजिरा में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे। आज शाम को अमित शाह बंगाल में खड़गपुर में रोड शो करेंगे। अमित शाह 12:30 बजे मार्गरीटा में और दोपहर 2 बजे नाजिरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमित शाह रविवार शाम 5:15 बजे खड़गपुर में एक रोड शो करेंगे।
बीजेपी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अमित शाह सोमवार (15 मार्च) को पश्चिम बंगाल में दो रैलियां करेंगे। अमित शाह पश्चिम बंगाल के झारग्राम और रानीबांधा में जन सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह झारग्राम में 11 बजे और रानीबांध में दोपहर 1 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद वो गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। अमित शाह सोमवार को गुवाहटी के एक टाउन हॉल में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
भाजपा के मुताबिक इस दौरान अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में 129 पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलेंगे। ये 129 पार्टी कार्यकर्ता वैसे लोग हैं, जो पिछले कुछ सालों में कथित तौर पर राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए हैं और मारे गए हैं। इन सभी राजनीतिक हत्याओं के लिए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह मृतक पार्टी के लगभग 86 कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और बाकी 43 पीड़ित परिवारों से जेपी नड्डा मुलाकात करेंगे।
इधर असम में रविवार (14 मार्च) को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनाव प्रचार करेंगे। राजनाथ सिंह बिश्वनाथ और गोलाघाट जिलों में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाला है, जो आठ चरणों में होगा। असम में भी विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होगा, जो तीन चरणों में होने वाला है। मतों की गिनती 2 मई को होगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई ...
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विनोद राजपूत आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिल...
September 18, 2023