थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
देश विदेश की 10 अहम खबरे सुबह सवेरे | daily morning Top 10 BREAKING News stories 15-03-2021
Namo TV Bharat March 15, 2021
1.दूसरे T-20 में टीम इंडिया की शानदार जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. 165 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 73 और ईशान किशन ने 56 रन की पारी खेली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 166 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
2.व्हील चेयर पर ममता बनर्जी का रोड शो
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार दोपहर व्हील चेयर पर करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. नंदीग्राम में घायल होने के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम था. इस दौरान ममता के समर्थक एक नारा लगाते रहे- भंग पाये खेला होबे! (टूटे पैर से खेलेंगे). इस दौरान ममता ने भी कहा कि घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है.
3.एंटीलिया केस: 10 दिन की NIA कस्टडी में सचिन वझे
मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वझे को स्पेशल कोर्ट ने 10 दिन के लिए NIA की कस्टडी में भेज दिया है. उन्हें एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी कार रखने के मामले में शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया था. NIA की टीम ने उस इनोवा कार को भी बरामद कर लिया है, जो एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों के पीछे दो बार नजर आई थी. इस गाड़ी को मुंबई पुलिस का बताया गया है.
4.चार राज्यों के लिए बीजेपी की लिस्ट
पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने रविवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो कोलकाता के टॉलीगंज से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पार्टी ने केरल के पलक्कड़ से चुनावी मैदान में उतारा है. दक्षिण की सुपरस्टार एक्टर खुशबू सुंदर को पार्टी ने तमिलनाडु की थाउसंड लाइट्स सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
5.हनीट्रैप में फंसे आर्मीमैन ने दीं खुफिया सूचनाएं
राजस्थान के सीकर के रहने वाले सेना के एक जवान को आर्मी की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी महिला एजेंट को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला एजेंट वीडियो कॉल पर न्यूड होकर अश्लील बातें करती थी. छुट्टियों पर गांव आए जवान आकाश महरिया ने जब पाकिस्तानी एजेंट्स से बात की तो वह इंटेलिजेंस के रडार पर आ गया. आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 22 साल का आकाश सितंबर 2018 को सेना में भर्ती हुआ था.
6.देश में कोरोना के एक्टिव केस फिर 2 लाख के पार
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 25,154 नए मरीज मिले हैं. 16,519 संक्रमित ठीक हुए हैं, जबकि 159 की मौत हुई है. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 8,477 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचकर 2 लाख 7 हजार 499 हो गया है. देश में अब तक 1.13 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.
7.कोरोना से लड़ाई में साथ आए भारत-अमेरिका
2022 के अंत तक US इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (US- IDFC) कोरोना वैक्सीन बनाने में हैदराबाद की कंपनी भारतीय बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की आर्थिक मदद करेगा. साल के अंत तक वैक्सीन के 100 करोड़ डोज के निर्माण का लक्ष्य रखा है. अमेरिकी एजेंसी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, वैक्सीन का निर्माण स्ट्रेनेंट रेगुलेटरी ऑथराइजेशन और WHO के साथ इमरजेंसी यूज लिस्टिंग से किया जाएगा. यह खबर QUAD देशों की शुक्रवार को हुई बैठक के तुरंत बाद आई है.
8.विदेशी जेलों में भी हैं भारतीय कैदी
नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी जैसे भगोड़ों को भारत वापस लाने की कोशिश कर रहा है. नीरव मोदी के मामले तो सफलता मिलती भी दिख रही है. लेकिन, क्या आप जानते हैं दुनियाभर की जेलों में 7 हजार से ज्यादा भारतीय कैद हैं. भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल में सबसे ज्यादा और पाकिस्तान में सबसे कम भारतीय कैदी हैं. ये वो आंकड़ा है जो सरकार के पास मौजूद है. कई ऐसे भी देश हैं जो इस तरह की जानकारी साझा नहीं करते.
9.चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
केंद्र सरकार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डों की बची हुई हिस्सेदारी को भी बेचने की योजना बना रही है. असेट मॉनिटाइजेशन के जरिए 2.5 लाख करोड़ रुपए जुटाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी. इन चारों हवाई अड्डों में से सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बची हुई हिस्सेदारी बेचेगी. इसके अलावा समिति ने प्राइवेटाइजेशन के लिए 13 और हवाई अड्डों को चुन लिया गया है.
10.हॉलीवुड को भाया इंडिया
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड को भारत भा गया है. भारतीय बाजार की क्षमता देखकर अब हॉलीवुड अपनी पहुंच बढ़ाएगा. कश्मीर, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, गोवा, एमपी समेत कई विकल्प शूटिंग लोकेशन के रूप में हैं. हॉलीवुड स्टूडियो ने भारत के बहुभाषी मार्केट में पहुंच मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों की डबिंग का बजट दोगुना कर दिया है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023