तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
कोरोना पर पीएम मोदी ने कहा- नहीं रोकी ये लहर तो दिख सकता है देशव्यापी असर
Namo TV Bharat March 17, 2021
कोरोना पर पीएम मोदी ने कहा- नहीं रोकी ये लहर तो दिख सकती है देशव्यापी असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और मंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर मुलाकात की। पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, दबाव और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, जैसे राज्यों में बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है।
इस वेव को नहीं रोका तो …।
कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि दुनिया में कई कोरोना Inf देश ऐसे हैं, जहां कोरोना की कई लहर सामने आई हैं। हमारे यहाँ भी कुछ राज्यों में अचानक से मामले बढ़ने लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश जैसे देशों में पॉजिटिव रेट काफी बढ़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोरोना की इस वेव को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता को पैनिक मोड में नहीं लाना है, डर का माहौल नहीं बनाना है। हमें जनता को परेशानी से मुक्ति दिलानी है और पुराने अनुभवों को फिर से इस्तेमाल में लाना होगा।
‘बढ़ते हुए क्षेत्र, गांवों को बचाना जरूरी’
पीएम मोदी ने कहा कि टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट को फिर से गंभीरता से लेना होगा। टेस्टिंग को बढ़ाना होगा, आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या 70 प्रति से ऊपर लानी होगी। केरल-यूपी-छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग ही की जा रही है, जो चिंता का विषय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि अब टियर 2 और टियर 3 शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, अगर उन्हें नहीं रोका गया तो गांवों में मामले बढ़ सकते हैं और फिर कोरोना को संभाल पाना मुश्किल होगा।
वैक्सीनेशन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार होनी चाहिए, तेलंगाना-आंध्र प्रदेश-यूपी में वैक्सीन वेस्ट का आंकड़ा दस प्रतिशत तक पहुंच गया है। ये बिल्कुल नहीं होना चाहिए। देश में हम लगभग 30 लाख वैक्सीन रोज लगा पाए हैं, ऐसे में इसी तरह को बढ़ाना होगा इसके लिए वैक्सीन वेस्टेज को रोकना होगा।
पीएम मोदी ने राज्यों को दिया ये पांच मंत्र …
-
1. ‘दवाई भी-कोकिंग भी’ का पालन करना होगा।
-
2. RT-PCR टेस्टिंग को बढ़ाना ही होगा।
-
3. माइक्रो-जोनमेंट बनाने पर जोर दिया जाए।
-
4. वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी, सरकार-प्राथमिक किसी में भी वैक्सीन लगाने की सुविधा हो।
-
5. वैक्सीन की एक्सपाइरी डेट का भी ध्यान रखना होगा।
आपको बता दें कि देश में बीते कुछ दिनों से लगातार हर रोज 20 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, पंजाब और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं, जहाँ नवीनतम मामलों के लगभग 75 प्रतिशत प्रकरण सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी।
बुधवार को हुई इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हो सके। इन सभी मुख्य सचिवों ने अपने अधिकारियों को बैठक में भेजा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024