ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
देश विदेश की 10 अहम खबरे सुबह सवेरे | daily morning Top 10 News stories , BREAKING 18-03-2021
Namo TV Bharat March 18, 2021
1.जयपुर में विवादित इस्लामिक कंटेंट पर पब्लिशर के ऑफिस पर हमला
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक किताब के विवादित कंटेंट के खिलाफ समुदाय विशेष के लोगों ने पब्लिशर के ऑफिस पर हमला कर दिया. ये हमला एक किताब में इस्लामिक आतंकवाद पर छापे गए एक चैप्टर से खफा होकर किया गया. हमलावरों ने फर्नीचर तोड़ दिया और वहां रखी दूसरी किताबों को फाड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर वहां से जा चुके थे.
2.एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी गई
देश भर में चर्चा का विषय बने एंटीलिया केस में महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह हेमंत नागराले को नया कमिश्नर बनाया गया है. पद संभालने के बाद हेमंत नागराले ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ है, उससे मुंबई पुलिस की छवि खराब हुई है. हम इसे फिर बहाल करेंगे.
3..फडणवीस ने वझे के बहाने सरकार को घेरा
एंटीलिया केस में घिरे मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वझे को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि CIU मुंबई क्राइम ब्रांच की सबसे अहम यूनिट है. इसे PI लीड करते हैं. सचिन वझे को API होने के बावजूद इसका चीफ बना दिया गया. फडणवीस ने कहा कि मनसुख की मौत के मामले में ATS उस तरह जांच नहीं कर रही है, जैसी होनी चाहिए.
4.ममता का चुनावी वादा- डेढ़ करोड़ परिवारों को देंगे राशन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी ने वादा किया कि 1.5 करोड़ परिवारों के घर तक राशन पहुंचाने की योजना शुरू की जाएगी. सामान्य वर्ग के गरीब परिवार को 6 हजार रुपए और SC/ST समुदाय के परिवार को 12 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे. विधवा महिलाओं को 1 हजार रुपए महीने की मदद दी जाएगी. कृषक बंधु योजना के जरिए 68 लाख छोटे किसानों को एक एकड़ जमीन पर 10 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. गांवों में बांग्ला आवास योजना के तहत 25 लाख घर तैयार किए जाएंगे और हर साल 5 लाख नौकरियां पैदा की जाएंगी.
5.कोरोना से निपटने के लिए मोदी का 3T मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्यों को 3T का मंत्र दिया. 3T यानी टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट. बस यह ध्यान रखें कि जनता परेशान न हो. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए.
6.खुद को मोदी का सुदामा बताने वाले सांसद का शव मिला
हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, वे दिल्ली में अपने घर फंदे से लटके हुए थे और दरवाजा अंदर से बंद था. शर्मा हिमाचल प्रदेश के दिग्गज नेता थे. वह 2014 में भी मंडी से ही लोकसभा चुनाव जीते थे. रामस्वरूप शर्मा को हार्ट प्रॉब्लम थी. उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. हार्ट में चार स्टेंट डाले गए थे.
7.पीसी चाको बोले-कांग्रेस के भीतर लोकतंत्र खत्म
पूर्व कांग्रेसी नेता पीसी चाको ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. NCP में आते ही केरल विधानसभा चुनाव में चाको की भूमिका अब बदल गई है. अब तक जिस पार्टी के टिकट तय करने में उनकी भूमिका थी, वे अब उसी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रचार करेंगे. केरल में NCP सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रैटिक फ्रंट की सहयोगी है. उन्होंने राहुल गांधी की पार्टी में ही इंटरनल डेमोक्रेसी न होने का आरोप मढ़ दिया.
8. क्रिकेट के किंग बने विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-5 में वापसी कर ली है. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 73 और तीसरे मैच में 77 रनों की पारी खेली. इनकी बदौलत वे 744 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट इस समय दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप-5 में शामिल हैं. वे वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
9. जयपुर में अस्पताल के ICU में रेप
राजस्थान में जयपुर के शैल्बी अस्पताल में महिला मरीज से ICU में वार्ड बॉय द्वारा रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. महिला का ऑपरेशन हुआ था, जिससे वह बेहोश थी. ऑपरेशन के बाद उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. सिर्फ एक शीट डली थी. यह देखकर आरोपी खुशीराम की नीयत बिगड़ गई. उसे मरीजों को ऑपरेट करने के बाद चेक करना रहता है कि वे होश में आए हैं या नहीं.
10. 5 साल की बच्ची से रेप के दोषी को 26 दिन में फांसी की सजा
राजस्थान की एक कोर्ट ने 5 साल की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. यह फैसला महज 26 दिन में आया है. राजस्थान के झुंझनूं जिले में 19 फरवरी को राजस्थान के श्योराणों की ढाणी में शाम करीब साढ़े 5 बजे मासूम बच्ची खेत में अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान 20 साल के सुनील कुमार ने उसे अगवा कर लिया था. पॉक्सो एक्ट लागू होने के बाद झुंझुनूं में फांसी का यह दूसरा मामला है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023