ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
Meerut News: 24 घंटे के अन्दर लूट की घटना का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटेरे घायल
Namo TV Bharat March 19, 2021
24 घंटे के अन्दर लूट की घटना का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटेरे घायल
पुलिस (Police Team) को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायिंग की. फायरिंग में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गये.
पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) स्थित थाना नौचंदी पुलिस और स्वॉट टीम (Nauchandi Police And SWOT Team) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान ये तीनों लुटेरे घायल हुए हैं. लूट की घटना का मात्र 24 घण्टे में सफल अनावरण कर इनके कब्जे से नकदी व ज्वैलरी बरामद की गई है. थाना प्रभारी नौचंदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नौचंदी ग्राउंड में कुछ बदमाश इकठ्ठे हो रहे हैं जिनके पास असलाह व चोरी की स्कूटी है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इन्हीं बदमाशों ने कल पटेल मण्डप के पीछे से लूट की थी. इस सूचना पर थाना प्रभारी नौचंदी ने टीम के साथ नौचंदी ग्राउंड में घेराबंदी करनी शुरू कर दी.
पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायिंग की. फायरिंग में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने सोलह मार्च को पटेल मण्डप के पीछे दो लोगों से 2 मोबाइल फोन व 36 हजार रुपए की लूट की थी. चौदह मार्च को शास्त्रीनगर से एक औरत के गले से चेन छीनने और 15 दिन पहले एक महिला से बस स्टैंड से 20 हजार रुपए छीनने की घटना का इकबाल इन आरोपियों ने किया था. अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए जेवर व नकदी के अतिरिक्त तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनका एक साथी आरिस अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्ज़े से 3 अदद तमंचे, देशी 315 बोर मय, 6 खोखा व 6 जिंदा कारतूस 315 बोर. 1 अदद चोरी की स्कूटी, पच्चीस हजार रुपए नकद और एक पीली धातु की चेन बरामद किया गया है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023