मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
देश-विदेश की 10 अहम खबरें सुबह सवेरे | Daily Morning Top 10 News stories breaking 20-03-2021
Namo TV Bharat March 20, 2021
1. RSS के नए सरकार्यवाह का फैसला आज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरु में शुरू हुई है. संघ में नंबर 2 यानी सरकार्यवाह कौन बनेगा, इस पर शनिवार को फैसला होगा. संघ प्रमुख या सरसंघचालक के लिए चुनाव नहीं होते. संघ प्रमुख अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति करते हैं. केएस सुदर्शन ने ही मौजूदा सरसंघचालक मोहन भागवत की नियुक्ति की थी. पर संघ प्रमुख की भूमिका मुख्य तौर पर मार्गदर्शन की होती है. संगठन का सारा कामकाज सरकार्यवाह ही देखते हैं. 2009 से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सुरेश भैय्याजी जोशी संभाल रहे हैं.
2.फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन
दुनिया के कई देशों में शुक्रवार रात अचानक फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन हो गई. यह समस्या रात करीब 11 बजे के बाद शुरू हुई. एंड्रॉयड, आईओएस और PC सभी पर ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. एक ओर फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स न्यूज फीड अपडेट नहीं कर पा रहे थे, वहीं वॉट्सऐप यूजर्स मैसेज नहीं भेज पाए. 45 मिनट बाद भारत में सर्विस दोबारा सामान्य हो गईं.
3.दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर केंद्र की रोक
दिल्ली में 25 मार्च से शुरू होने जा रही घर-घर राशन योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है. CM अरविंद केजरीवाल सीमापुरी इलाके से इस योजना की शुरुआत करने वाले थे. अब केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्यों को राशन देती है. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता.
4. MP में एक साल बाद फिर लॉकडाउन
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1140 संक्रमित मिलने के बाद शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. तीनों शहरों में हर वीकेंड पर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. यहां 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. 21 मार्च से शुरू हो रही मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग समेत दूसरी परीक्षा देने वालों को लॉकडाउन से छूट दी गई है.
5.हवाई सफर में नियम तोड़े तो दर्ज हो सकता है केस
कोरोना के केस बढ़ने के बाद नियमों का पालन कराने के लिए एयरलाइंस कंपनियां सख्ती बरतने लगी हैं. हाल में ऐसी अलग-अलग घटनाओं में 8 यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया. इन यात्रियों ने मास्क और PPE किट पहनने से इनकार कर दिया था. DGCA के चीफ अरुण कुमार ने सभी एयरपोर्ट पर सरप्राइज चेकिंग के लिए कहा है. DGCA ने शनिवार को आदेश जारी किया है कि अगर कोई यात्री नियम तोड़ता है तो उसके उड़ान भरने पर 2 साल के लिए रोक लगाई जा सकती है.
6.मुंबई में मॉल में एंट्री से पहले कोरोना का टेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना हर रोज अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है. महामारी फैलने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 25,833 मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं. मुंबई में अब मॉल में एंट्री से पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर गेट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा. पुणे, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, जलगांव, नांदेड़, अमरावती और लातूर में भी हालात बेकाबू हैं. सरकार ने इन 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.
7.छोटे कपड़े पहने तो गुजरात के शामलाजी मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी
गुजरात के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शामलाजी विष्णु मंदिर ट्रस्ट ने छोटे कपड़े (स्कर्ट-बरमूडा) पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. यह नियम शुक्रवार से लागू हो गया. ट्रस्ट का कहना है कि ऐसे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर ही रोक दिया जाएगा. मंदिर के बाहर पुरुषों के लिए धोती-पीतांबर और महिलाओं के लिए लहंगे की व्यवस्था होगी. इन्हें पहनकर मंदिर में जा सकेंगे.
8.एंटीलिया केस में फंसे सचिन वझे के पास कई महंगी कारें
एंटीलिया के बाहर से जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में गिरफ्तार मुंबई के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे के पास कई लग्जरी कारें हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह खुलासा NIA की जांच में हुआ है. वझे की 2 मर्सिडीज और एक प्राडो कार जब्त की गई हैं. उधर, सचिन वझे को NIA की टीम शुक्रवार देर रात क्राइम सीन यानी एंटीलिया के बाहर ले गई. इस दौरान स्कॉर्पियो खड़ी करने के सीन का रिक्रिएशन किया गया.
9..वनडे में सूर्यकुमार और कृष्णा को पहली बार मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च से होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव के साथ 140 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम का हिस्सा होंगे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वनडे सीरीज में 17 महीने बाद वापसी हुई है. वहीं ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके.
10.फ्रांस के 16 शहरों में एक महीने का लॉकडाउन
भारत की तरह की यूरोप के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं. फ्रांस में तो कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. इसकी वजह से राजधानी पेरिस समेत देश के 16 शहरों में एक महीने का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 35,000 नए मामले सामने आए हैं.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023