चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आन...
चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल चंचल गिरी जामताड़ा/कुंडहित, झारखंड। शनिवार की ...
April 01, 2023
जौनपुर। पुलिस को मिली करोड़ों रुपए की गाँजा, मड़ियाहू पुलिस ने उड़ीसा से बहराइच जा रहे ट्रक से गांजा किया बरामद
Namo TV Bharat March 20, 2021
पुलिस को मिली करोड़ों रुपए की गाँजा, मड़ियाहू पुलिस ने उड़ीसा से बहराइच जा रहे ट्रक से गांजा किया बरामद
जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस एवं नारकोटिक्स पुलिस के संयुक्त अभियान के चलते करोड़ों रुपए की गांजा एक केले के गाड़ी में पकड़े जाने से पुलिस की बाहें खिल उठी है। पुलिस करोड़ों के गांजे को ट्रकों से उतारकर कोतवाली के अंदर भरने का काम युद्ध स्तर पर जारी किया है।
बता दे कि शनिवार की भोर में एक मिनी ट्रक में केला के नीचे करोड़ो का गांजा बिक्री के लिए मड़ियाहूं में आ रहा था। मूवी से मड़ियाहूं इफेक्टम मुन्ना राम तूतिया को मुखबिर से सूचना मिली कि केले की आड़ में करोड़ों रुपए गाजा मड़ियाहूं में बिक्री के लिए आ रहा है जिसके बाद इंस्पेक्टर ने नारकोटिक्स विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंची नारकोटिक एवं पुलिस के संयुक्त अभियान में ट्रक को रोककर जांच किया तो केले के नीचे भारी मात्रा में गाजा बिठा कर रखा गया था। जिसे कोतवाली लाकर अंदर रखा गया है। जिसे लिखा पढ़ी के बाद मीडिया एवं कोर्ट के पास पेश किया जाएगा। फिलहाल जो भी हो मड़ियाहूं पुलिस को करोड़ों रुपए की गाँजा मिलने से बाहें खिल उठी है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022