दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
IND vs ENG T20: आज होगा सीरीज का फैसला, टीम इंडिया के सितारों को करना होगा धमाका
Namo TV Bharat March 20, 2021
IND vs ENG T20: आज होगा सीरीज का फैसला, टीम इंडिया के सितारों को करना होगा धमाका
टीम इंडिया ने कल टी 20 मुकाबला जीतकर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मजबूत इंग्लैंड को जोरदार झटका दिया था। 5 मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी करने के बाद आज विराट ब्रिगेडिशंग के लिए तैयार है।
हेडलाइन्स
- टी 20 सीरीज वर्तमान में 2-2 से बराबर है
- पांच मैच में जीत से सीरीज फतह होगी
- लगातार छठी सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया
टीम इंडिया ने कल टी 20 मुकाबला जीतकर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मजबूत इंग्लैंड को जोरदार झटका दिया था। 5 मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी करने के बाद आज विराट ब्रिगेडिशंग के लिए तैयार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगी। टीम इंडिया के लिए लगातार छठी टी 20 द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा करने का मौका है।
भारत ने अब तक श्रृंखला में बेपरवाह रवैया अपनाया है और पांच मैच का परिणाम जो भी रहा है, विश्व कप के लिए उसकी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ती दिख रही हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने इससे पहले हर तरह की परिस्थितियों में पार पाने में नाकाम रही थी, लेकिन अब वह ईशान किशान और सूर्यकुमार यादव के रूप में ऐसे दो जांबाज सितारों की मिल गई हैं। इन दोनों ने जोरदार पारियां खेलकर टीम को नए विकल्प उपलब्ध कराए हैं।
सूर्यकुमार की गुरुवार को खेली गई पारी से कैप्टन कोहली भी हैरान रह गए थे। इसके बाद इस बल्लेबाज को वनडे टीम में भी जगह मिल गई। ईशान किशन और सूर्यकुमार ने जहां अपनी पहली सीरीज में बड़ा प्रभाव छोड़ा, वहीं हरियाणा के अललउंडर राहुल तेवतिया टीम में शामिल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला है। शनिवार को हालांकि उन्हें अपना पहला इंटर्न मैच खेलने का मौका मिल सकता है।
भारत के लिए इस श्रृंखला में एक और अच्छी बात देखने को मिली। हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी में योगदान दे रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने चार ओवरों में केवल 16 रन देकर 2 विकेट निकाले थे। युजवेंद्र चहल की जगह चुनी गई लेग स्पिनर राहुल चाहर ने भी प्रभावित किया।
दूसरी ओर बल्लेबाजी की बात करें, तो शीर्ष क्रम में केएल राहुल का रूप भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने पहले तीन मैच में 1, 0 और 0 का स्कोर बनाया और चौथे मैच में भी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए।
कोहली इस बात से संतुष्ट होंगे कि भारत ने अच्छा स्कोर बनाया और रात में ओस के असर के बावजूद उसका बचाव करने में सफल रहा. यह सीरीज में पहला अवसर था, जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की.
इंग्लैंड भी जोस बटलर और वर्ल्ड नंबर एक बल्लेबाज डाविड मलान के प्रदर्शन में निरंतरता की उम्मीद कर रहा होगा. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने प्रभाव छोड़ा, लेकिन उन्हें क्रिस जॉर्डन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला, जिन्होंने चौथे टी20 में सर्वाधिक रन लुटाए.
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत:
विराटकोहली (कप्तान),
रोहित शर्मा (उप कप्तान),
केएलराहुल,
शिखरधवन,
श्रेयसअय्यर,
सूर्यकुमारयादव,
ऋषभपंत (विकेटकीपर),
हार्दिक पंड्या,
युजवेंद्रचहल,
भुवनेश्वरकुमार,
अक्षरपटेल,
वॉशिंगटनसुंदर,
शार्दुलठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल चाहर, राहुल तेवतिया, ईशान किशन में से.
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डाविन मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, इटली के कप्तान, मार्क वुड, मैनिंग, टॉम करन, ओम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर में से।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप भी खेला जाता है, जिसका मेजबान भारत ही है। ऐसे में टीम इंडिया पांचवां और अंतिम टी 20 इंडरियन मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के साथ विश्व कप के लिए अपनी मुख्य टीम का खाका तैयार करने की तरफ एक और मजबूत कदम आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। जाहिर है, मुकाबला आसान नहीं होगा। टीम इंडिया से एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023