थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर: जहरखुरानी का शिकार कर ट्रैक्टर चोरी करके फरार 02 अभियुक्तों को दो थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat March 20, 2021
जहरखुरानी का शिकार कर ट्रैक्टर चोरी करके फरार 02 अभियुक्तों को थाना मछलीशहर व थाना नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद
जौनपुर: श्री राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में थाना मछलीशहर क्षेत्र में माह सितम्बर 2020 में ट्रैक्टर चालक को नशीला पदार्थ खिला ट्रैक्टर को चोरी कर करने वाले अभियुक्त को कुँवरपुर बंधवा तिराहा के पास से दिनांक 19.03.2021 को देर रात्रि थाना मछलीशहर व थाना नेवढिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से चोरी गया ट्रैक्टर को बरामद किया जा चुका है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक11.09.2020 की है दोपहर मछलीशहर पावर हाउस के पास समय करीब दो से तीन बजे के करीब वादी जिलाजीत यादव पुत्र सहदालु यादव ग्राम वारी थाना मछलीशहर, जौनपुर की पावरट्रैक ट्रैक्टर के चालक शनि कुमार को नशीला पदार्थ खिलाकर जहरखुरानी का शिकार किया गया तथा ट्रैक्टर को चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 179/20 धारा 379, 328 IPC पंजीकृत है। उक्त अभियोग से सम्बन्धित ट्रैक्टर को दिनांक 19.03.2021 को उ0नि0 श्री संतोष कुमार शुक्ला, उ0नि0 श्री हैदर अली, कां0 अजय कुमार, कां0 संदीप यादव थाना मछलीशहर जौनपुर तथा उ0नि0 श्री विनोद कुमार राय, हे0का0 अखिलेश सिंह तथा कां0 आशुतोष यादव थाना नेवढ़िया जौनपुर को जरिए मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि थाना मछलीशहर क्षेत्र से जहर खुरानी की शिकार का चोरी किये गये ट्रैक्टर को चोर बेचने के लिए कुंवरपुर बंधवा के पास लेकर खड़े है, इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा कुंवरपुर तिराहा से हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए एक बारगी दबिश देकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जबकि दो व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
- 1. योगेन्द्र पटेल पुत्र श्रीपत पटेल ग्राम बल्लीपुर (नोनारी) थाना नेवढ़िया, जौनपुर ।
- 2. कृष्ण कुमार पटेल पुत्र लखनलाल पटेल ग्राम दोडहा थाना जंसो जनपद सतना म0प्र0
फरार अभियुक्त-
- 1. जितेन्द्र हरिजन पुत्र शिवमूरत हरिजन ग्राम गडधमा थाना चोलापुर, वाराणसी ।
- 2. बबलू जायसवाल पुत्र छेदीलाल जायसवाल ग्राम कुवार बाजार थाना बड़ागांव, वाराणसी ।
बरामदगी का विवरणः-
-
1. चोरी का एक ट्रैक्टर पावर ट्रैक
अपराधिक इतिहास-
- 1. मु0अ0सं0 179/20 धारा 328, 379, 411, 413, 414 IPC थाना मछलीशहर जौनपुर
- 2. मु0अ0सं0 130/16 धारा 379 IPC थाना धानापुर चन्दौली । (योगेन्द्र के विरुद्ध )
गिरफ्तारी टीम-
- 1. उ.नि. श्री सन्तोष कुमार शुक्ल थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
- 2. उ.नि. श्री हैदर अली थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
- 3. का. अजय कुमार थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
- 4. कां. संदीप कुमार यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
- 5. उ.नि. विनोद कुमार राय थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर ।
- 6. हे.का. अखिलेश सिंह थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर ।
- 7. कां. आशुतोष यादव थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023