मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
देश विदेश की 10 अहम खबरें | Daily Top 10 News stories 21-03-2021
Namo TV Bharat March 21, 2021
1.टीम इंडिया ने लगातार 6वीं सीरीज जीती
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी और निर्णायक T-20 में 36 रन से हरा दिया. इसी के साथ 5 T-20 की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. 2 साल से अजेय टीम इंडिया ने लगातार 6वीं सीरीज जीती है. वहीं, इंग्लैंड टीम 9 साल से भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय T-20 सीरीज नहीं जीत सकी. शनिवार के मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए.
2.एंटीलिया केस में अफसर का बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा है कि सचिन वझे को गृहमंत्री अनिल देशमुख का संरक्षण था और उन्होंने वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए जमा करने को कहा था. इन सब शिकायतों को लेकर परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी भी लिखी थी. इधर, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि परमबीर खुद को बचाने के लिए उन पर आरोप लगा रहे हैं.
3.गृह मंत्री देशमुख पर इस्तीफे का चौतरफा दबाव
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा- परमबीर के आरोप जिलेटिन स्टिक से ज्यादा विस्फोटक हैं. अगर देशमुख इस्तीफा न दें, तो CM उन्हें हटाएं. मनसे नेता राज ठाकरे ने इसे महाराष्ट्र के नाम पर धब्बा बताया. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए. विपक्ष के साथ सरकार में शामिल कांग्रेस ने भी अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है.
4.PM मोदी का बंगाली अस्मिता कार्ड
पश्चिम बंगाल चुनाव में बंगाली अस्मिता का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. TMC और BJP दोनों लगातार इस मुद्दे को उठा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को खड़गपुर में रैली में अपनी स्पीच की शुरुआत बांग्ला भाषा में जय जोहार के अभिवादन के साथ की. बांग्ला में ही लोगों का हालचाल पूछा और दीदी पर ज्यादातर हमले भी बांग्ला भाषा में ही किए. PM ने पूरे भाषण के दौरान करीब पांच बार बांग्ला में अपनी बातें रखीं.
5.कर्नाटक के दत्तात्रेय होसबाले बने RSS में नंबर दो
दत्तात्रेय होसबाले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सरकार्यवाह (महासचिव) चुना गया है. वे संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद संगठन में नंबर दो की भूमिका में होंगे. होसबाले सुरेश भैयाजी जोशी की जगह लेंगे, जो 2009 से सरकार्यवाह की भूमिका निभा रहे थे.
6.भाजपा से संघ में वापस लौटे राम माधव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता राम माधव की अपने मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में करीब 6 साल बाद वापसी हो गई है. बेंगलुरु में चल रही संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में माधव को संघ में वापस लाने की घोषणा की गई. जनवरी 2020 में जब जगत प्रकाश नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए तब उनकी टीम में माधव को जगह नहीं मिली.
7.नागपुर में हार्ड लॉकडाउन 31 मार्च तक बढ़ा
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगा दिया गया है. पहले यह लॉकडाउन 21 मार्च तक लगाया गया था. राज्य के ऊर्जा मंत्री और शहर के अभिभावक मंत्री नितिन राउत ने लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रखने का ऐलान किया. शहर में शुक्रवार को 25,681 नए मामले दर्ज किए गए.
8.मध्य प्रदेश के 3 शहरों में फिर लॉकडाउन
मध्यप्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,307 नए संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति भोपाल, इंदौर और जबलपुर की है. भोपाल में 345, इंदौर में 317 और जबलपुर में 116 नए केस आए. यही वजह है कि तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.
9.राजस्थान में कोरोना की डरावनी रफ्तार
राजस्थान में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है, उसे अगर काबू नहीं किया तो इस महीने के आखिर तक मई 2020 जैसी स्थिति बन जाएगी. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण मार्च में कोरोना केस का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. 13 फरवरी से अब तक हर हफ्ते प्रदेश में कोरोना के नए केस औसतन 29% की दर से बढ़ रहे हैं.
10.पुरानी कार कबाड़ में दो और नई पर डिस्काउंट लो
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी घोषित कर दी. फिलहाल इसका ड्राफ्ट जारी किया गया है, जिस पर सभी से राय-मशविरा किया जाएगा. 31 मार्च तक ड्राफ्ट पर आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं. उसके बाद अंतिम पॉलिसी जारी होगी. इसमें 20 साल पुराने प्राइवेट और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करने की प्रक्रिया तय की गई है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023