वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों का किया स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कई थाना प्रभारिय...
January 31, 2023
जौनपुर : उड़ीसा से बहराइच जा रहे ट्रक में 590 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ चार लोग गिरफ्तार
Namo TV Bharat March 21, 2021
590 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ चार लोग गिरफ्तार
जौनपुर , मड़ियाहूँ| स्थानीय कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग के सहयोग से 60 लाख का गांजा बरामद करते हुए चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार ने मीडिया के सामने रविवार को 590 किलोग्राम गांजा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि नारकोटिक्स प्रभारी मनोज कुमार सिंह को पता चला की उड़ीसा से बहराइच के लिए चला टरक मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र से होते हुए ट्रक में केले के आड़ में छुपा कर लाखों रूपए के अवैध गांजा को ले जाया जा रहा है। सूचना पर मड़ियाहूं इंस्पेक्टर मुन्नाराम धुंसिया ने क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं को सूचित करते हुए सक्रीय हो गए। शनिवार की सुबह 7:30 बजे रानीपुर तिराहे के पास चिन्हित एक ट्रक नंबर को रोककर पुलिसकर्मियों ने जांच करना शुरू किया तो ट्रक के पीछे कैरेट में केला लदा हुआ था चालक से पूछताछ किया गया तो वह हीलावाली करने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब ट्रक के पिछले हिस्से में लदे कैरेटो की जांच किया तो केले के नीचे गांजा देखा गया।
इसके बाद चालक समेत चार लोगों को हिरासत में कोतवाली लाकर पूछताछ किया गया तो चारों ने अपना नाम क्रमशः
- नसरतउल्ला पुत्र अब्दुल्ला खान निवासी ग्राम बांसगांव पोस्ट महोली तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच,
- छतरपुत्र दवारिका प्रसाद निवासी ग्राम महोली(लाब्दा) पोस्ट महोली तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच,
- मोहम्मदइलाज अहमद पुत्र स्व. जुबेर खान निवासी लखवापुर बहराइच कटका भगत पुरवा तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच,
- रज्जबअली पुत्र सुबराती निवासी पुरैनी पोस्ट बैरीमहेशपुर तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच बताया।
बताते हुए कहा कि यह गाजा उड़ीसा से बहराइच ले जाया जा रहा था गांजा की कीमत करीब 60 लाख रुपए है।जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पुलिस पता कर रही है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर रविवार को गांजे के साथ जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक घनश्याम शुक्ला, उपनिरीक्षक शिव पूजन, अनिल यादव व मनोज सिंह रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022