थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
देश विदेश की 10 अहम खबरें सुबह सवेरे | Daily Top 10 News stories 22-03-2021
Namo TV Bharat March 22, 2021
1.मनसुख हीरेन की मौत की गुत्थी सुलझाने का एटीएस का दावा
महाराष्ट्र ATS ATS के DIG शिवदीप लांडे ने कहा कि इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 महाराष्ट्र पुलिस से सस्पेंड कॉन्स्टेबल हैं, जबकि एक सटोरिया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को ही इस मामले की जांच NIA को सौंपी थी। गृह मंत्रालय से एनआईए जांच का नोटिफिकेशन जारी एक दिन ही बीता है, केवल राज्य की एटीएस ने मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
2.परमबीर के आरोपों पर पवार का पलटवार
शरद पवार ने कहा कि मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वज़े की पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी, मुख्यमंत्री या गृह मंत्री ने नहीं। बात बात देशमुख के इस्तीफे की, तो उस पर फैसला उद्धव लें। एंटीलिया केस में बीजेपी ने महाराष्ट्र की कोटाव सरकार पर निशाना साधा है।
3.बंगल में भाजपा का सोनारंगो संकल्प पत्र
बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोनारंग संकल्प पत्र जारी किया। 75 लाख किसानों को 18-18 हजार रुपए, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, शरणार्थियों को नागरिकता और नोबल की तर्ज पर टैगोर प्राइज का वादा किया गया है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण और मछुआरों को हर साल 6 हजार रुपये देने का वादा भी किया गया है। प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन के जरिए 5 रुपए में भोजन उपलब्ध की बात भी कही गई है।
4.बंगल में दीदी के कैंपेन पर मोदी का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम और पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं। तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं। मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं। दीदी अगर आप चाहते हैं तो आप मुझे लात मार सकते हैं, लेकिन मैं अब आपको बंगाल के विकास को लात नहीं मार दूंगा।
5.फिर फिसली तीरथ सिंह रावत की जुबान
फटी हुई जींस पर विवादित बयान देकर माफी मांगने वाले उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर विवादों में हैं. रविवार को रामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में रावत ने दो बातें कहीं. पहले बयान में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ज्यादा बच्चे पैदा किए, उन्हें लॉकडाउन के दौरान सरकार से ज्यादा राशन मिला. वहीं, दूसरे बयान में रावत ने कहा कि भारत को अमेरिका ने 200 साल तक गुलाम बनाकर रखा था. तीरथ ब्रिटेन की जगह अमेरिका बोल गए.
6.इंडिया-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज कल से
टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. सीरीज के तीनों मैच 23, 26 और 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड से 29 साल से द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हारी नहीं है.
7.राजस्थान के सभी बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू
राजस्थान में बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन शहरों में राजधानी जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ है. यह नाइट कर्फ्यू आज यानी 22 मार्च से रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
8.पंजाब में हत्या के आरोपियों ने इंस्पेक्टर की कलाई काटी
पंजाब के तरनतारन में रविवार को बदमाशों और पुलिस के बीच खूनी टकराव की घटना सामने आई है. हमले में एक थाना प्रभारी की कलाई कटकर अलग हो गई, वहीं दूसरे की कलाई पर भी गंभीर चोटें आई हैं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने दोनों कथित निहंग बदमाशों को मौके पर ही ढेर कर दिया. एनकाउंटर में मारे गए दोनों निहंगों की पहचान महताब सिंह और गुरदेव सिंह के रूप में हुई है. नांदेड़ साहिब में बाबा संतोख सिंह की हत्या करने के बाद ये दोनों फरार थे.
9.10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में इंडिया को गोल्ड
दिल्ली में चल रही ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स और वुमन्स दोनों टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यशस्विनी देसवाल, मनु भाकर और श्रीनिवेता परमान्त की तिकड़ी ने महिलाओं में और सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शाहजार रिजवी की तिकड़ी ने पुरुषों में गोल्ड मेडल जीता। भारत अब तक टूर्नामेंट में 3 जीबी मेडल जीत चुका है।
10.जैसलमेर में स्पाइसजेट की दोपहर फेल
अहमदाबाद से उड़ान भरकर जैसलमेर पहुंचे विमान को पायलट रनवे पर नहीं उतारना पड़ा। पायलट ने तीन बार की के लिए कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। लगभग एक घंटे तक जैसलमेर के आसमान में मंडेराने के बाद विमान को वापस अहमदाबाद ले जा गया। इस दौरान कई यात्री घबराकर रोने लगे। एयरलाइंस कंपनी ने बाद में दूसरे पायलट के साथ उसी विमान को जैसलमेर भेजा और उसकी तिजोरी को बनाया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023