Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
बंगाल चुनाव: सोनार बांग्ला के संकल्प के साथ अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, जानिए बड़ी बातें
Namo TV Bharat March 22, 2021
बंगाल चुनाव: सोनार बांग्ला के संकल्प के साथ अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, जानिए बड़ी बातें
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर दिया.इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि यह संकल्प बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए है. बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को फिर से नयी पहचान दिलाने का संकल्प पत्र हैं. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार जैसी मुलभूत सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया है.
संकल्प पत्र में कहा गया है कि किसानों को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ राज्य के किसानों को दिया जाएगा. इसके तहत राज्य के 75 लाख किसानों को प्रति वर्ष 10 हजार रुपये दिये जाएंगे. पहली कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके साथ ही पहली कैबिनेट की बैठक में राज्य के 75 लाख किसानों को 18 हजार रुपये दिये जाएंगे जो पीएम किसान सम्मान निधि का एरियर होगा. क्योंकि यह योजना तीन साल पहले शुरू हुई है.
कृषक सुरक्षा योजना की शुरूआत की जाएगी. इसके तहत सभी भूमिहीन किसानों और बंटाई मे लेकर खेती करने वाले किसानों को प्रतिवर्ष चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. कृषक सुरक्षा उद्योग स्कीम के तहत 200 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाया जाएगा. इस फंड से किसान उत्पादक समूहों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करने के लिए 25 लाख तक इंटरेस्ट फ्री लोन मिलेगा.
पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह का पेंशन दिया जाएगा. इच्छुक किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे. 60 साल के अधिक के किसानों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह का पेंशन दिया जाएगा.
किसानों को एक मंच पर लाने के लिए कृषक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया जाएगा. जो किसानों को समय समय पर उन्हें योजनाओं का लाभ पंहुचाने में मदद करेगी. साथ ही उनकी शिकायतों का भी निपटारा करेगी. छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानों के बच्चों के लिए केजी से लेकर स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी.
उच्च तकनीकी शिक्षा और स्नाकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृति दी जाएगी. किसानों के लिए पीएम किसान फसल बीमा योजना की शुरूआत की जाएगी. कृषक सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के तहत छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानों को तीन लाख रुपये का सरकारी बीमा कराया जाएगा.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024