दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
गंगा स्नान करने से पहले जान लें यह नियम, वाराणसी में 29 मार्च से लागू होगा धारा 144
Namo TV Bharat March 24, 2021
गंगा स्नान करने से पहले जान लें यह नियम, वाराणसी में 29 मार्च से लागू होगा धारा 144
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में 29 मार्च की रात 12 बजे से सभी गंगा घाटों पर धारा 144 लागू की जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह आदेश दिया है। 29 मार्च से गंगा में ड्रा के संचालन पर भी प्रतिबंध रहेगा। साथ ही आदेश दिए गए हैं कि कोई भी गंगा में साबुन से स्नान न करेगा और न ही कैमिकल, डिफ़ॉल्ट और डिट्रजेंट से कपड़ों को धोएगा।
सभी जिलों में खेली जाएगी पारंपरिक रूप से होली
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को सभी जिलों में होली परंपरागत रूप से मनाई जाएगी। आमतौर पर पहले की ही तरह लोग होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान के लिए होंगेगें। इस दौरान कोई भी अनहोनी हो सकती है। जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है और यूपी पुलिस इसपर सख्त कदम उठा रही है।
नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी
इस दौरान सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की जाएगी। बता दें कि अराजक तत्वों द्वारा की जाने वाली अराजकता में भी रोक लग सकेगी। इसके तहत गंगा नदी में सभी तरह की बूओं का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, कोई भी व्यक्ति नियमों का उलंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023