ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
ट्राइडेंट होटल में सचिन वझे के साथ मौजूद महिला कौन? NIA की जांच में रोज चौंकाने वाले खुलासे
Namo TV Bharat March 24, 2021
ट्राइडेंट होटल में सचिन वझे के साथ मौजूद महिला कौन? NIA की जांच में रोज चौंकाने वाले खुलासे
सचिन वझे के साथ होटल ट्राइडेंट में तकरीबन 3 घंटे तक एनआईए जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं. उस दौरान के सीसीटीवी फुटेज को भी एनआईए ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है. सीसीटीवी में एक संदिग्ध महिला भी सामने आई है. जो सचिन वझे के साथ होटल में मौजूद थी. इस महिला को वझे ने नोट गिनने वाली मशीन दी थी. एनआईए को शक है कि यह पूरी साजिश इसी होटल में बैठकर रची गई थी. फिलहाल एनआईए संदिग्ध महिला की भी तलाश कर रही है.
धमकी वाले लेटर को प्रिंट करने वाला प्रिंटर जब्त
इसी मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए NIA ने कलवा में गिरफ्तार कांस्टेबल विनायक शिंदे के फ्लैट से एक प्रिंटर जब्त किया है. NIA को शक है कि इसी प्रिंटर से स्कॉर्पियो से बरामद धमकी वाले लेटर को प्रिंट किया गया था. उस लेटर में लिखा था ति प्रिय नीता भाभी और मुकेश भैया और परिवार, यह सिर्फ एक ट्रेलर है. अगली बार आपके परिवार के पास उड़ान भरने के लिए पर्याप्त सामान होगा. सावधान रहें.
NIA 25 मार्च से पहले इस केस का खुलासा कर सकती है
इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि एंटीलिया केस जल्द सुलझ सकता है. NIA को इस केस से जुड़ कई महत्वपूर्ण सबूत मिल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, सचिन वझे ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है, लेकिन NIA कुछ और पुख्ता सबूत तलाश रही है. वझे की पुलिस कस्टडी 25 मार्च को खत्म हो रही है. माना जा रहा है कि NIA इस केस का खुलासा इससे पहले कर देगी.
ATS जल्द NIA को सौपेंगी सभी दस्तावेज
NIA ने एंटीलिया केस के बाद अब मनसुख हिरेन की हत्या का मामला भी अपने हाथ में ले लिया है. ATS इस मामले से जुड़े दस्तावेज NIA को सौंप सकती है. हालांकि, ATS ने इस केस को क्रैक कर लिया है. इसलिए NIA को इस केस में ज्यादा कुछ नहीं करना है. आज मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र ATS प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023