ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
जानिए कैसा होगा कानपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम, क्या होगा ढांचा? व्यवस्था में होंगे कौन से बदलाव?
Namo TV Bharat March 26, 2021
कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है. इसके तहत कानपुर को नगर और आउटर दो हिस्सो में बांटा गया है, इसमें कानपुर नगर में 34 पुलिस थाने होंगे जबकि कानपुर आउटर में 11 थाने होंगे.
कानपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) कानपुर (Kanpur) में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System) लागू कर दी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में चार शहर लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है. असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की तैयारी है. बता दें पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही कानपुर के पुलिस प्रशासन में कई बड़े बदलाव होंगे. आईजी, डीआईजी, एसपी, एएसपी, सीओ की बजाए जेसीपी, एडिशनल सीपी, डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी पद सामने आएंगे.
जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर प्रणाली में कानपुर को दो भागों कानपुर नगर और कानपुर आउटर में बांटा गया है. कानपुर नगर में 34 थाने होंगे, जबकि कानपुर आउटर में 11 थाने होंगे. कानपुर नगर को चार जोन में बांटा गया है. हर जोन में डीसीपी की तैनाती की जाएगी.
क्या है पूरी प्रणाली
कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में प्रशासनिक अधिकारियों का दखल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. यहां पुलिस कमिश्नर के पास मजिस्ट्रेट जैसी पावर होगी. पुलिस कमिश्नर को लाठीचार्ज, फायरिंग, गिरफ्तारी आदेश देना, धारा 144 लागू करने की पावर रहेगी. धरना-प्रदर्शन, जुलूस आदि की अनुमति भी वह दे सकेगा.
ये होगा पुलिस की प्रशासनिक ढांचा
पुलिस आयुक्त, फिर आईजी रैंक का संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) या डीआईजी रैंक का अपर पुलिस आयुक्त का पद होगा. अपराध और कानून व्यवस्था के लिए अलग-अलग संयुक्त पुलिस आयुक्त या अपर पुलिस आयुक्त होंगे. एक कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त या अपर पुलिस आयुक्त ही तैनात किए जाएंगे. कमिश्नरेट को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा. हर जोन में एसपी रैंक का एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और एक अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) एडीशनल एसपी रैंक का पद होगा. सर्किल और थाने की व्यवस्था पूर्व की तरह रहेगी. सर्किल में बैठने वाले अधिकारी का पद नाम सीओ के स्थान पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) होगा.
कानपुर (नगर) थाने
कोतवाली, फीलखाना, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वाल टोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, बाबू पुरवा, जूही, किदवईनगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, कल्याणपुर, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरवंश मोहान, बादशाही नाका, अनवर गंज, रायपुरवा, बैकलगंज, पनकी, बिठूर, फजल गंज, अरमापुर और महिला थाना.
कानपुर (आउटर) थाने
महाराजपुर, शिवराजपुर, नर्वल, चौबेपुर, घाटमपुर, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, सजेती, साढ़, बिधनू.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023