दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
जौनपुर: होली और प्रधानी के चुनाव में बेच कर काफी पैसा कमाने की फिराक में दो शातिर शराब तस्करों को अवैध अपमिश्रित शराब व तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat March 26, 2021
थाना बरसठी जौनपुर पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,
-
कब्जेसे 300 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब,
-
1200 खाली प्लास्टिक की शीशियां,
-
यूरिया2.5 कि.ग्रा., नौशादर 500 ग्राम व
-
एक तमंचा कारतूस बरामद-
जौनपुर: श्री राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा आगामी त्यौहारों व पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 श्यामदास वर्मा थाना बरसठी जौनपुर मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर महमूदपुर गेट मडियाहूँ बडेरी मार्ग से अपमिश्रित शराब बनाने व विक्री करने वाले गिरोह के 02 सदस्य
1.मनीष सरोज पुत्र राजकुमार सरोज निवासी जमलिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
2. संजय सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी रत्तीपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन छोटे बडे ड्रम में बोलेरो गाडी से ले जा रहे 300 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 1200 प्लास्टिक की खाली शीशी, 1200 ढक्कन, 2.5 कि0ग्रा0 यूरिया, 500 ग्राम नौशादर व एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ड्रम में अपमिश्रित शराब है
इसमें यूरिया नौशादर और तीन गुना पानी मिलाकर खाली शीशी में भर कर होली और प्रधानी के चुनाव में बेच कर काफी पैसा कमाने की फिराक में थे, यह काम हम लोग बीर बहादुर सिंह उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र जोखन सिंह व रौनक सिंह पुत्र मुकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह निवासीगण महमूदपुर थाना बरसठी जौनपुर के निर्देशन में करते है उन्ही के निर्देशन में अपमिश्रित शराब की सप्लाई मोनू सिंह कराता है जो हम लोगो के उपलब्ध कराया है।
उक्त बरामद अवैध अपमिश्रित शराब को मौके पर ही आबकारी निरीक्षक जौनपुर द्वारा चेक कर बताया गया कि इसकी तीब्रता 92 डिग्री है जिसे पीने से मृत्यु या अपंगता हो सकती है जो जहरीली शराब की श्रेणी में आता है। बरामद अपमिश्रित अवैध शराब की कीमत लगभग 350000 रुपये है। उक्त के सम्बन्ध में थाना बरसठी पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
-
1.मनीष सरोज पुत्र राजकुमार सरोज निवासी जमलिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
-
2. संजय सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी रत्तीपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ
पंजीकृत अभियोग-
-
1.मु0अ0सं0-53/2021 धारा-60/60ए/63 आबकारी अधिनियम व 272/273/420/120बी भादवि।
-
2. मु0अ0सं0-54/2021 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम संजय सिंह।
आपराधिक इतिहास बीर बहादुर सिंह उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र जोखन सिंह
- 1.मु0अ0सं0-184/15 धारा-60 आब0 अधि0 व 467/468/472 भादवि थाना बरसठी।
- 2. मु0अ0सं0-373/15 धारा -60 आबकारी अधि0 थाना मडियाहूँ।
- 3. मु0अ0सं0-270/12 धारा -323/504/506 भादवि व 3(1) एस00एस0टी0 एक्ट थाना बरसठी।
- 4.मु0अ0सं0-101/11 धारा- 354 भादवि थाना बरसठी।
- 5.मु0अ0सं-118ए/2000 धारा- 323/504/506/427 भादवि थाना बरसठी।
- 6.मु0अ0सं0-158/2020 धारा- 323/504/506/379 भादवि थाना बरसठी।
- 7.मु0अ0सं0 -431/15 धारा -3(1) गैंगेस्टर अधि0 थाना बरसठी।
- 8.मु0अ0सं0- 203/16 धारा -272/273 भादवि व 60/63 आब0अधि0 थाना सिगरामऊ।
- 9.मु0अ0सं0 -64/18 धारा- 364/394 भादवि थाना बरसठी ।
- 10.मु0अ0सं0-224/18 धारा-3(1) गगेंस्टर अधि0।
बरामदगी का विवरण-
- 1-300 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 1200 अदद प्लास्टिक की खाली शीशी, 1200 ढक्कन, 2.5 कि0ग्रा0 यूरिया, 500 ग्राम नौशादर
- 2- एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर
- 3-एक बोलेरों नं0 यूपी 62 बीक्यू 2734
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-
-
1.श्री श्यामदास वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना बरसठी जौनपुर
-
2.व0उ0नि0 सदानन्द राय, थाना बरसठी जनपद जौनपुर
-
3.हे0का0 स्वामीनाथ यादव, का0 सुरेश यादव, का0 गोविन्द प्रसाद, का0 संजय यादव ,का0 राहुल रजक, का0 बलवन्त प्रसाद थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023