थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर: पुलिस ने 04 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 125 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब और बनाने के उपकरण बरामद
Namo TV Bharat March 27, 2021
थाना सरायख्वाजा पुलिस ने 04 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 125 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब और बनाने के उपकरण बरामद
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के अनुकूल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी सदर के दर्शन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध और प्रतिष्ठित घोषित अपराधियों / वाणी अपराधियो और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण शील चेकिंग अभियान के तहत किया गया। । नीचे छोड़ दिया गया।
शुडा एस.डी.एम. सदर अधिकारी व आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्रा प्र 0 0 0 जगदीश कुशवाहा व निरीक्षक हंसल यादव मय हमराह द्वारा आम से देख भाल क्षेत्र तलाश वाछींत अभियुक्त चेकिंग वाहन चेकिंग योग्य व्यक्ति आदि से मुखबीर विशेष की सूचना पर दिनांक 27.3.2021 को ग्राम कद्रपुर ईट भठ्ठा से गिरफ्तार कर लिया गया।
नफर अभियुक्त व बरामदगी 125 लीटर अवैध कच्ची शराब मय उपकरण बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर अभियुक्तगण को अंदर हवालात मर्दाना किया गया और फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु 0 अ 0 0 0 119 / 21,120 / 21,121 / 21, 21 122/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 27.3.2021 को मा 0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता-
- 1.अशोक विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल विश्वकर्मा निवासी केंद्रपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
- 2. वरधेश्याम पुत्र श्री प्यारेलाल राजभर निवासी जौनपुर सतहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
- 3.समसुमेर पुत्र मुखराम राजभर निवासी जौनपुर सतहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
- 4. सुरेश राजभर पुत्र सुखनंदन राजभर निवासी जौनपुर सतहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
बरामदगी का विवरण
- 1.अभियुक्तगण के कब्जे से 125 लीटर अवैध कच्ची शराब मय उपकरण।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
- 1.प्रा 0 नि 0 0 जगदीश कुशवाहा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
- 2.निरीक्षक हंसल यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
- 3.का 0 विपिन जायसवाल, का 0 विक्रांत सैनी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
- 4. सहायक निरीक्षक प्रदीप मिश्रा,
- आबकारी सिपाही राजेन्द्र प्रसाद,
- आ 0 सि 0 दिलीप कुमार ओझा
- आ 0 सि 0 0 0 वीरेन्द्र कुमार,
- आ 0 सि 0 विकाश श्रीवास्तव,
- आ 0 0 0 प्रदीप कुशवाहा,
- आ 0 0 0 0 0 ज्ञान प्रकाश।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023