एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
कपड़े फांडे, स्याही फेंकी, पंजाब में किसानों ने BJP विधायक को पीटा तो भड़के CM अमरिंदर सिंह, दी ये चेतावनी
Namo TV Bharat March 28, 2021
कपड़े फांडे, स्याही फेंकी, पंजाब में किसानों ने BJP विधायक को पीटा तो भड़के CM अमरिंदर सिंह, दी ये चेतावन
चंडीगढ़: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक विधायक अरुण नारंग की किसानों द्वारा कथित रूप से पिटाई की गई है। शनिवार (27 मार्च) को मुक्तसर जिले के मलोट में किसानों ने अबोहर के विधायक अरुण नारंग की पिटाई की और उनकी शर्ट फाड़ दिए और उनपर काली स्याही फेंकी। बीजेपी विधायक अरुण नारंग ने मीडियो को बताया है कि वह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने शनिवार को मलोट गए थे। बीजेपी नेता का मलोट में किसानों ने कड़ा विरोध किया था। इस पूरी घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दुख जताया है कि और बीजेपी विधायक पर हमले की निंदा की है। अमरिंदर सिंह ने पंजाब में शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
पुलिस ने घटना की दी पूरी जानकारी
पुलिस ने कहा, पंजाब के विधायक अरुण नारंग जब स्थानीय नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मलोट पहुंचे, तो वे किसानों के विरोध प्रदर्शन के एक समूह द्वारा घेर लिए गए थे और उन पर काली स्याही फेंकी गई। हालांकि शुरुआत में कुछ पुलिसकर्मी विधायक और स्थानीय नेताओं को एक दुकान पर ले गए थे। लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी वहां से बाहर आए, तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर बीजेपी विधायक की पिटाई की और कपड़े फाड़ दिए। अधिकारियों ने कहा कि बाद में विधायक नारंग को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
पुलिस उप अधीक्षक (मलोट) जसपाल सिंह ने कहा कि किसान प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े थे कि वे बीजेपी विधायक को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं देंगे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में विधायक को मामूली चोट लगी है। वहीं बीजेपी विधायक नारंग ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने घूंसा मारा और उनपर काले रंग का तरल पदार्थ भी फेंका।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक नारंग की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा है, ” मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अबोहर से बीजेपी विधायक पर किसानों द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। सीएम ने राज्य की शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों का मुद्दा जल्दी से जल्दी हल करने की गुजारिश की है। ताकी बिगड़ती स्तिथि को और भी ज्यादा खराब करने से रोका जाए।”
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023