थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
IPL 2021: चेन्नई में RCB के खिलाड़ियों का जुटना शुरू, इस दिन पहुंचेंगे कप्तान विराट कोहली
Namo TV Bharat March 30, 2021
चेन्नई में RCB के खिलाड़ियों का जुटना शुरू, इस दिन पहुंचेंगे कप्तान विराट कोहली
इंग्लैंड का दो महीने लंबा भारत का दौरा अब खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को धूल चटाई। यह दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुट गए हैं। होली के मौके पर पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस से कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और पांड्या ब्रदर्स जुड़े। भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी तक अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े नहीं हैं। कोहली दो दिन बाद टीम से जुड़ेंगे।
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली 1 अप्रैल को चेन्नई में RCB कैंप का हिस्सा बनेंगे। टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज के दौरान मौजूद स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सोमवार को ही चेन्नई के लिए रवाना हो गए। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद आईपीएल 2021 के लिए तैयार होने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई हैं।
उन्होंने होली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने आईपीएल का हैशटेग यूज किया है। वहीं विराट कोहली के साथी और आरसीबी के उपकप्तान एबी डिविलियर्स भी आरसीबी की टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। डिविलियर्स ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
RCB 9 अप्रैल से करेगी IPL 2021 का आगाज
विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 में अपने अभियान का आगाज 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई में करेगी। यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। टीम टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच 23 मई को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी। आरसीबी की टीम ने इस साल आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम ने जैमीसन को 15 करोड़ और मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में खरीदा है।
IPL 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीमः विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, जोश फिलिप, एबी डिविलियर्स, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्ड्सन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डेनियल क्रिस्टियन, केएस भारत, सुयेश प्रभुदेशाई।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023