दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
जौनपुर: पुलिस ने 02 वारण्टीयों को किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat March 30, 2021
थाना मछलीशहर पुलिस ने 02 वारण्टीयों को किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री धनन्जय राय द्वारा कोबरा कर्मचारीगण कां0 रामकेवल यादव व कां0 रवि मौर्या के साथ वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर माननीय न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जौनपुर द्वारा एसटी नं. 159/20 धारा 323, 504 भा.द.वि के माध्यम से जारी दो नफर वारण्टी को 1. रमेश कुमार उर्फ फौजी पुत्र चिन्तामणि निवासी टेकारडीह थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर तथा 2. सचिन पुत्र धर्मोदय निवासी टेकारडीह थाना मछलीशहर,जौनपुर को ग्राम टेकारडीह से गिरफ्तार कर लिया गया है । जिनको मा0 न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है-
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
-
1.रमेश कुमार उर्फ फौजी पुत्र चिन्तामणि निवासी टेकारडीह थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
-
2.सचिन पुत्र धर्मोदय निवासी टेकारडीह थाना मछलीशहर,जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- 1.उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
- 2.कां0 रामकेवल यादव, कां0 रवि मौर्या थाना मछलीशहर जौनपुर ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023