दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
Varanasi News: पंचायत चुनाव में गुलाल और गुझिया का संगम, होली के बहाने वोटरों का नब्ज टोह रहे दावेदार
Namo TV Bharat March 31, 2021
Varanasi News: पंचायत चुनाव में गुलाल और गुझिया का संगम, होली के बहाने वोटरों का नब्ज टोह रहे दावेदार
सभी पार्टियों के बड़े नेताओं की नजर यहां के ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य (District Panchayat Member) के सीट पर है.
वाराणसी: चार चरणों में होने वाले यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) इस बार सभी दलों के लिए किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं हैं. इसी कड़ी में वाराणसी (Varanasi) में पंचायत चुनाव और होली (Holi) के रंग का संगम ग्रामीण अंचल में दिखना शुरू हो गया है. प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार होली के बहाने चुनावी रंग चढ़ाने में जुट गए हैं. होली में गुझिया और गुलाल का गिफ्ट देकर जमीनी टोह ले रहे हैं. पंचायत की बड़ी सीट पर कद्दावरों ने दांव लगाना शुरू कर दिया है. जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख की सीट पर बड़े नेताओं की नजर है. जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख सीट को अपने कब्जे में लेने के लिए आरक्षण के हिसाब से प्रत्याशी की भी तलाश शुरू हो गई है.
नामांकन फार्म की बिक्री अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हो गयी है. इसी के साथ प्रबल दावेदारों ने होली के रंग में प्रचार को भी शामिल कर लिया है. होली के अवसर पर इस चुनाव की गुलाल के साथ- साथ गुझिया की भी जिम्मेदारी बढ़ गयी है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां के ग्रामीण अंचल में बड़ी सीट पर बड़े सियासतदारों ने अपना दावा पेश करना शुरू कर दिया है. सभी पार्टियों के बड़े नेताओं की नजर यहां के ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के सीट पर है.
बनारस में पंचायत चुनाव का रंग गांव के चौपालों से लेकर सोशल मीडिया तक नजर आ रहा है. 40 पद जिला पंचायत सदस्य के हैं तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुई है. सभी दिग्गज अपने परिवार के साथ सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में होली की इस त्योहार पर उनकी दावेदारी को मजबूती गुझिया और गुलाल गिफ्ट दे रहे है. पंचायत चुनाव के इस सक्रियता को लेकर आदर्श अचार संहिता का पालन कराने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. जिनके कंधों पर इस चुनाव को पारदर्शिता के साथ सफल कराने की जिम्मेदारी है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023