चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आन...
चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल चंचल गिरी जामताड़ा/कुंडहित, झारखंड। शनिवार की ...
April 01, 2023
व्हील चेयर पर मोहाली कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी, बांदा जेल किया जाना है शिफ्ट
Namo TV Bharat March 31, 2021
व्हील चेयर पर मोहाली कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी, बांदा जेल किया जाना है शिफ्ट
यूपी का मोस्ट वांटेड डॉन मुख्तार अंसारी को कभी भी यूपी लाया जा सकता है। बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद उसे यूपी पुलिस उसे लेकर वहां से रवाना होगी। मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से यूपी नंबर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया, मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर बैठकर कोर्ट में पेश हुआ है। पंजाब सरकार ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है, लिहाजा कोर्ट उसे यूपी न जाने दे। जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने मुख्तार को वापस रोपड़ जेल भेज दिया, 12 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेशी होगी।
बांदा जेल किया जाना है शिफ्ट
जानकारी के अनुसार यूपी के गृह विभाग ने मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने के संबंध में पंजाब पुलिस से बात की है। बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जाना है। इसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि मुख्तार को किस जेल में रखा जाए? इधर बांदा में जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
‘नंबर वन माफिया को वापस लाया जा रहा है’
उधर यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को प्रियंका गांधी और उनके कैप्टन अमरिंदर की सरकार बचा रही थी। अब उन्हें यूपी लाया जाएगा, उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। नंबर वन माफिया को वापस लाया जा रहा है, तैयारियां की जा रही हैं।
मुख्तार अंसारी को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया।
किसी भी अपराधी को छूट नहीं
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को छूट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ही इन्हें पाला पोसा गया। इन्हें बड़ा बनाया गया, जो हमारे लिए सिरदर्द है। मुख्तार को कोर्ट में पेश किया गया है, यूपी लाया जाएगा। मुख्तार की सुरक्षा और स्वास्थ्य की जो बात है, उसे सरकार ध्यान देकर पूरा करेगी लेकिन नंबर वन अपराधी को अब तक कांग्रेस और सपा बचा रही थी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022