दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने की सड़कों के नाम बदलने की मांग, बौखला उठे सपा-कांग्रेस
Namo TV Bharat March 31, 2021
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने की सड़कों के नाम बदलने की मांग, बौखला उठे सपा-कांग्रेस
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (नरेंद्र गिरी) ने देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम की सड़कों के नाम बदलने की मांग की है।
लखनऊ: साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद) का बड़ा बयान आया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (नरेंद्र गिरी) ने देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम की सड़कों के नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़कों का नाम बदलकर देश के लिए बलिदान देने वाले भारतीय महापुरुषों के नाम पर किए जाएं।
‘मुगलों और अंग्रेजों के नाम देखना होता है तिल’
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (नरेंद्र गिरि) ने कहा, ‘आजादी के 70-75 साल बाद भी देश की तमाम सड़कों के नाम मुगलों और अंग्रेजों के नाम से हैं।’ उन्होनें कहा आक्रमणकारियों और देश को नुकसान पहुंचाने वालों के नाम की सड़कों को देखने से साधु-संतों ही नहीं, बल्कि आज के युवाओं को बहुत दुख होता है।
‘भारतीय महापुरुषों पर किए गए सड़कों के नाम’
महंत नरेंद्र गिरी (नरेंद्र गिरि) ने कहा कि आजादी से पहले देश से मनोरंजन करने वालों और भारतीयों पर जुल्म करने वालों के नाम से देश भर की सभी सड़कों का नाम बदला जा सकता है। उन्होंने सड़कों का नाम बदलकर देश के लिए बलिदान देने वाले भारतीय महापुरुषों के नाम करने की मांग की है। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि सड़कों का नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल गुलजारीलाल नंदा और वीर अब्दुल हमीद जैसे देशभक्तों के नाम की जाना।
सपा बोली सरकार को देना चाहिए विकास पर ध्यान देना चाहिए
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक साइलस ने कहा, ‘सरकार को नाम बदलने की जगह डेवलपरमेट पर ध्यान देना चाहिए।’ वहीं बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, ‘किसी भी सड़क, भवन या योजना का नाम किसी महापुरुष के नाम से रखने की परंपरा इसलिए पड़ी, ताकि उनके जीवन, चरित्र या उनके नाम के स्मरण से गौरवशाली इतिहास का पता चले या विविध क्षेत्रों में उनके काम से आने वाली धड़कन प्रेरणा प्राप्त करें। ‘
धर्म गुरुओं को ऐसे बयान से बचना चाहिए: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा, ‘देश संविधान से चलेगा ना कि धर्म गुरुओं के कहने से, चाहे वह कोई भी धर्म गुरु हो। चाहे हिंदू धर्म गुरु हों, चाहे मुस्लिम धर्म गुरु हों, चाहे सिख धर्म गुरु हों, चाहे इसाई धर्म गुरु हों। देश संविधान के कहने पर चलेगा या अखाड़ा परिषद के कहने पर? किसी भी धर्म गुरु और साधु-संतों को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023