संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
जौनपुर: बलात्कार के आरोपी को न्यायालय ने 1लाख रुपए जुर्माने के साथ सुनाई 7वर्ष की कठोर कारावास
Namo TV Bharat April 02, 2021
सराहनीय कार्य मॉनिटरिंग सेल जनपद जौनपुर
जौनपुर: थाना बक्शा के जघन्य/ पाक्सो एक्ट के अपराध में मॉनिटरिंग सेल जनपद जौनपुर की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से आरोपी को धारा ¾ पाक्सो एक्ट में 07 वर्ष का कठोर कारावास व 01 लाख रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया।
दिनांक 18.03.14 को समय 10.30 बजे को वादी रणधीश निषाद पुत्र सीलू निषाद निवासी खमपुर थाना बक्शा में सूचना/तहरीर दी गयी की आरोपी विनोद निषाद पुत्र पारस निषाद निवासी खमपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर ने मेरी 13 वर्षीय पुत्री के साथ जबरदस्ती जंगल में ले जाकर बलात्कार किया है।
इस सम्बन्ध में थाना बक्शा में दिनांक 18.03.14 को मु0अ0सं0 195/14 (एसएसटी नं0 34/14) धारा 376 भा0द0वि0 व 3/4पाक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ। अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर द्वारा महिलाओं/बालकों के विरूद्ध हो रहे अपराधों पर कठोरता से नियंत्रण लगाने एवं अभियुक्तों को अधिकाधिक दण्डित कराने हेतु मानिटरिंग सेल के माध्यम से उपर्युक्त अभियोग को चिन्हित कराकर प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी हेतु निर्देशित किया गया। मानिटरिंग सेल द्वारा सम्यक पैरवी एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए गवाहों का तत्परता से परीक्षण पूर्ण कराने के परिणामस्वरुप दिनांक 01.04.21 को माननीय विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट प्रथम द्वारा आरोपी
1- विनोद निषाद पुत्र पारस निषाद निवासी खमपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर को धारा 3/4पाक्सो एक्ट एक्ट में 07 वर्ष का कठोर कारावास व 01 लाख रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। जुर्माने की राशि में से 50 हजार रूपये पीड़िता को दी जाएगी। पूर्व में वितायी गयी कारावास की अवधि को इस दण्ड की मात्रा में समायोजित किया जाएगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024