चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आन...
चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल चंचल गिरी जामताड़ा/कुंडहित, झारखंड। शनिवार की ...
April 01, 2023
जौनपुर: पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
Namo TV Bharat April 02, 2021
थाना लाइन बाजार पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उ0नि0 विनोद कुमार अंचल मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित अभियुक्त के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मु0अ0सं0 497/2018 धारा 379/411 आईपीसी में वांछित अभियुक्तगण पचहटियाँ तिराहे पर खङे है और कही भागने की फिराक में है कि इस सूचना पर मौके पर पहुंच खङे व्यक्तियो के पास पहुँचकर नाम पता पूछने लगे तो हङबङा कर भागने की कोशिश करने लगे, इस पर पुलिस टीम द्वारापकङ लिया गया तथा पकङे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1- संजय यादव पुत्र पारस यादव 2- महेन्द्र यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव निवासीगण – अँगुली, थाना- खुटहन , जनपद- जौनपुर बताए । यह मु0अ0सं0-497/2018 धारा-379/411 आईपीसी में वांछित अभियुक्त है , जिन्हे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- 1.संजय यादव पुत्र पारस यादव निवासी –अँगुली , थाना- खुटहन , जनपद- जौनपुर
- 2.महेन्द्र यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव निवासी –अँगुली , थाना- खुटहन , जनपद- जौनपुर
आपराधिक इतिहास-
- 1.मु0अ0सं0 497/2018 धारा 379/411 आईपीसी थाना- लाइन बाजार जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
-
1.उ0नि0 विनोद कुमार अंचल थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।
-
2.हे0का0 धनई प्रसाद थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
-
3. हे0का0 सुजीत कुमार सिंह थाना लाइनबाजार , जौनपुर ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022