ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
PM मोदी ने की मीनाक्षी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, आज तमिलनाडु-केरल में ताबड़तोड़ कई रैलियां
Namo TV Bharat April 02, 2021
पीएम मोदी ने की मीनाक्षी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, आज TN-केरल में ताम्रतोड़ रैलियां की
नई दिलवाली पांच राज्स में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया है, जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार किया है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। जिसके लिए वो कल ही TN पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी की आज 4 रैलियां हैं।

पीएम मोदी ने की मीनाक्षी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, फोटो
एक दिन पहले TN पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले मदुरै के प्रसिद्ध और मानक मीनाक्षी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक परिधान में नजर आए। पीएम ने यहां विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की आज पहली रैली मदुरै में ही हो रही है। यहां एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वो केरल के लिए प्रस्थान करेंगे और पथानामथिट्टा में लोगों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने की मीनाक्षी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, फोटो
इसके बाद वे कन्याकुमारी में शाम 4 बजे रैली करेंगे और उसके बाद उनकी चौथी रैली 6 बजे तिरुवनंतपुरम में होगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी 36 घंटे में 5000 किमी का सफर तय करने वाले हैं। गुरुवार को भी पीएम मोदी ने तीन रैलियां की थीं। पीएम मोदी के इस ताथतोड़ रैली के बारे में बीजेपी मीडिया सेल के संयोजक अनिल बलूनी ने जानकारी दी थी।

पीएम मोदी ने की मीनाक्षी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, फोटो
उन्होंने ट्वीट किया था कि दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, तमिलनाडु से केरल – आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi Dogend 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार। वह परिश्रम की दशकथा है। नमन!
पीएम मोदी ने कसा ‘दीदी’ पर तंज
गुरुवार को हावड़ा जिले के उलुबेरिया में एक बड़े रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा था कि क्या जीडी दूसरी सीट से चुनाव लड़तेगी क्योंकि नंदीग्राम में उनका हार तय दिख रहा है। जिस पर टीएमसी तिलमिला गया था। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का ऐसा कोई इरादा नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी नंदीग्राम से दूर हो रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023