थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के बाद अगले सप्ताह से शुरू होगी वाराणसी में कमिश्नरेट कोर्ट
Namo TV Bharat April 02, 2021
कानपूर के बाद अब वाराणसी में कमिश्नरेट की कोर्ट अगले सप्ताह से पुलिस लाइन में काम करने लगेगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। साथ ही, कोर्ट में काम करने के लिए पुलिसकर्मियों को न्यायिक प्रक्रिया और कानून संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने बताया कि युद्धस्तर पर काम हो रहा है। जल्द ही कमिश्नरेट की कोर्ट का कामकाज शुरू हो जाएगा।
थाने से ही पुलिस संबंधित व्यक्ति को
कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से थानों के स्तर से निरोधात्मक क्रिया ठप पड़ गई है। दरअसल, एसडीएम और एसीएम ने निरोधात्मक कार्रवाई की सुनवाई बंद कर दी है। ऐसे में पुलिस शांतिभंग में विज्ञापन नहीं कर पा रही है। न ही किसी को पाबंद कर पा रही है। थाने से ही पुलिस संबंधित व्यक्ति को न्यायालय में बुलाए जाने पर पेश होने से संबंधित नोटिस थमाकर घर भेज दे रही है। दरोगा, इंस्पेक्टर और थानेदार का आकस्मिक अवकाश पुलिस उपायुक्त स्वीकृत करेंगे। इसकी सूचना वह अपर पुलिस आयुक्त को देंगे। वहीं, मुख्य आरक्षी / आरक्षी का तीन दिन तक का आकस्मिक अवकाश थाना प्रभारी स्वीकृत करेगा। तीन दिन से अधिक की छुट्टी सहायक पुलिस आयुक्त देंगे
यह भी पढ़े- लखनऊ को मिलेगा जाम से मुक्ति, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- कोरोना काल में भी बेहतर काम किया
बिना संकोच महिलाएं शिकायत करें
अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) महिला अपराध के पद पर 2017 सलाखों की आईपीएस आरती सिंह को तैनात किया गया है। मूलरूप से मध्य प्रदेश के सिंगरौली की आरती सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर वाराणसी और मथुरा में तैनात कर रहे हैं। आरती कोचर और संगीत पसंद है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी शिकायत बगैर किसी संकोच के पुलिस तक पहुंच सकती हैं। हर हाल में निस्तारण किया जाएगा। आगामी दिनों में महानगर में अपराधियों में भय का माहौल और आमजन में सुरक्षा का भाव होगा।
यह भी पढ़े- UP News: प्रवासी मजूदरों को रोजगार देने वाले उद्योगों को अनुदान देगी योगी सरकार, MSME विभाग ने भेजा प्रस्ताव
जीएलपी सुलझाएंगे जमीन के विवाद
अब आईसीपी की कोर्ट में जमीन विवाद की शिकायत सुनी जाएगी। शिकायत मिलने पर पुलिस संज्ञान लेगी और एसीपी स्तर के अधिकारी जांच करेंगे। दोनों पक्षों को सुनने और समझने के बाद साक्ष्य के आधार पर फैसला किया जाएगा। पहले पुलिस ऐसे प्रकरण को मजिस्ट्रेट के पास भेज देती थी।
यह भी पढ़े- जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जनपद जौनपुर में पहुंचे आईजी रेंज वाराणसी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023