थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर: अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर जमकर किया जा रहा है धनउगाही
Namo TV Bharat April 02, 2021
अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर जमकर किया जा रहा है धनउगाही
काउण्टर पर अत्यधिक पैसा देने को विवश दिखे संभावित प्रत्याशी
जौनपुर: सुरेरी- विकासखंड रामपुर मुख्यालय परिसर में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से अदेय प्रमाण पत्र देने व कागजातो पर हस्ताक्षर करने के लिए जमकर की जा रही धन वसूली अतिरिक्त पैसा देने को विवश दिखे संभावित प्रत्याशी |
जानकारी के अनुसार विकासखंड रामपुर मुख्यालय परिसर में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत, द्वारा अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ब्लाक मुख्यालय परिसर में बने काउंटरों पर चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से जमकर धन उगाही की जा रही है | विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत परमालपुर के मनोज व पट्टी कीरात राय के प्रकाश व संजय की मानें तो विकासखंड मुख्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र देने के लिए ₹200 व जिला पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र देने के लिये ₹350 प्रिंट होने के बावजूद भी काउंटर पर प्रत्याशियों से ₹400 लिया जा रहा है कुछ प्रत्याशियों की माने तो शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई | जिससे मजबूरन प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए अतिरिक्त धन देकर प्रमाण पत्र लेना मजबूरी बन गई | चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की मानें तो उनका जमकर शोषण किया जा रहा है |
इस संदर्भ में जिला पंचायत कर अधिकारी शत्रूधन प्रसाद वर्मा ने बताया आरोप निराधार है |
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023