अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड ...
अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक का किया गया भव्य स्वागत अजीत सेठ जौनपुर। अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म ...
January 29, 2023
जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक्ट्रेस-मॉडल दीक्षा सिंह ने दाखिल किया नामांकन
Namo TV Bharat April 04, 2021
जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक्ट्रेस-मॉडल दीक्षा सिंह ने दाखिल किया नामांकन
जौनपुर

नामांकन करने पहुंची दीक्षा सिंह। – फोटो
में पंचायत चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन उम्मीदवारों ने भरपूर जोश दिखाया। पाबंदियों के बावजूद कई उम्मीदवार लाव-लश्कर के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। जिले में चुनावों में एक तरफ बाहुबल का जोर है तो दूसरी ओर ग्लैमर का तड़का भी लगने लगा है। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 26 से मॉडल व फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप रहीं और एक्ट्रेस-मॉडल दीक्षा सिंह ने रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने शनिवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया था। वह वार्ड संख्या 45 (सिकरारा तृतीय) से उम्मीदवार हैं। श्रीकला सिंह के नामांकन के बाद जिले के सियासी हलके में खलबली मची हुई है। रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ नामांकन का क्रम शाम पांच बजे तक जारी रहा।
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कोर्ट संख्या 11 से 17 तक बने काउंटरों पर लंबी कतार लगी रही। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 26 बक्शा से मॉडल दीक्षा सिंह ने नामांकन किया तो सुईथाकला ब्लाक के वार्ड संख्या 14 से प्रमुख व्यवसाई आईबी सिंह की पत्नी शीला सिंह ने नामांकन पत्र जमा किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला सिंह ने सुईथाकला, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव की पत्नी राजकुमारी देवी ने सिकरारा, पूनम सिंह ने वार्ड संख्या 71 धर्मापुर से नामांकन किया।
बक्शा ब्लाक के ही चितौड़ी गांव की रहने वाली दीक्षा टीवी विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। पिछले फरवरी माह में उनके एलबम रब्बा मेहर करें ने खूब सफलता बटोरी है। जल्द ही उनकी एक वेब सीरीज भी आ रही है। पंचायत चुनाव के जरिए वह जमीनी स्तर पर कुछ करके दिखाना चाहती हैं। अक्सर मुंबई में रहने वाली दीक्षा समय-समय पर गांव आती रहती है।

एक्ट्रेस-मॉडल दीक्षा सिंह ने दाखिल किया नामांकन – फोटो
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने गांव का विकास की दौड़ में पीछे रह जाना खलता है। जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है। चुनाव जीतकर वह सारी सुविधाएं यहां तक लाना चाहती हैं। दीक्षा बॉलीवुड में कामयाबी के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। वह लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने बालीवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म की कहानी भी लिखी है। जल्द ही में उनकी एक बड़े बैनर की वेब सीरीज भी आ रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022