पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास युवक को गोली मारने वाल...
लाइनबाजार पुलिस ने लालू यादव को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार लाइनबाजार पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास लालू यादव को गोली मारने वाल...
January 31, 2023
प्रतापगढ़: 24 धंटे के अंदर मिला पीड़ित परिवार को न्याय
Namo TV Bharat April 06, 2021
24 धंटे के अंदर मिला पीड़ित परिवार को न्याय
- मामला पट्टी थाना क्षेत्र के समोगारा गांव का
प्रतापगढ़: युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन प्रतापगढ़ जिला कार्यकारिणी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी टक जी फौजी भारतीय सेना के नेतृत्व में एवं जिला प्रभारी प्रतापगढ़ अविनाश तिवारी जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ पवन जी एवं जिला सलाहकार श्रीमान आदरणीय जवाहर लाल शुक्ला जी एवं अन्य सभी कार्यकर्ता बंधु जनों के सहयोग से एक असहाय पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर न्याय दिलाया गया
जिसमें भ्रष्ट पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी भी सम्मिलित थे जोकि पीड़ित के 112 कॉल करने पर है उल्टा पीड़ित को ही थाने ले जाकर के बंद कर दिए और पूर्व प्रधान के वर्चस्व के कारण या घटना घटित हुई घटना का मुख्य कारण था पूर्व प्रधान के रहते हुए विश्वकर्मा परिवार ने भी प्रधानी का इलेक्शन लड़ने का हिम्मत किया इस कारण पूर्व प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए क्रूरता के साथ प्रशासन को भी चैलेंज किया
प्रशासन के कुछ विभागीय कर्मचारी ने भी प्रधान का सहयोग किया यह मामला कल सोमवार शाम को 6:30 बजे के आसपास युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप के माध्यम से जानकारी हुई संगठन के सभी कार्यकर्ता विषय की गंभीरता को देखते हुए परिवार को न्याय दिलाने के लिए थाने से लेकर सभी उच्चाधिकारियों को संपर्क किया परिणाम कल शाम से अभी तक 112 के दो कर्मचारी सस्पेंड किए गए और दबंग पूर्व प्रधान को उनको असली जगह जेल पहुंचाया गया गंभीर धाराओं में और भविष्य में इस तरह का दुस्साहस करने की कभी कोशिश नहीं करेंगे और किसी पीड़ित असहाय गरीब के साथ अन्याय नहीं करेंगे एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन निस्वार्थ भावना से जनहित के लिए समर्पित।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022