Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
UP news: वाराणसी समेत पूर्वांचल में बढ़ा कोरोना वैक्सीन का संकट, जौनपुर में टीका लगना बंद
Namo TV Bharat April 08, 2021
वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत बढ़ती जा रही है। वाराणसी में इधर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो वहीं वैक्सीन का संकट भी शुरू हो गया है। अगर वैक्सीन नहीं मिली तो गुरुवार के बाद से टीकाकरण कार्यक्रम बाधित हो सकता है। इधर, बुधवार को कई केंद्रों पर समय से पहले ही वैक्सीन खत्म होने से कुछ लोग बैरंग वापस हो गए थे।
पूर्वांचल के कई जिलों जैसे जौनपुर, वाराणसी के कई केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की डोज खत्म हो गई हैं। टीका लगवाने आ रहे लोग मायूस होकर वापस लौट गए हैं। वाराणसी और लखनऊ डिपो ने भी वैक्सीन उपलब्ध कराने में हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में अगले दो-तीन दिनों तक टीकाकरण कार्य ठप रहने की संभावना है।
वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएचयू, जिला महिला अस्पताल, ईएसआईसी पांडेयपुर समेत शहरी, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर 50 से अधिक जगह टीकाकरण किया जा रहा है। पिछले दिनों सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण का आदेश जारी किया है। उसके बाद से केंद्रों पर भीड़ बढ़ी है।
बुधवार को भी सुबह 9 बजे से चयनित केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ, तो बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने पहुंचे, लेकिन कुछ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू होने के 2 से 3 घंटे के भीतर लक्ष्य पूरा हो गया तो कुछ जगह टीका खत्म हो गया।
शासन स्तर पर देर शाम तक चली बातचीत
फिलहाल कोरोना की वैक्सीन ही खत्म हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले दिनों में फोकस टीकाकरण का भी कार्यक्रम बनाया है। ऐसे में अगर बृहस्पतिवार तक वैक्सीन नहीं आई तो टीकाकरण कराना मुश्किल हो जाएगा। देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीकाकरण के लिए शासन स्तर पर बातचीत चलती रही, लेकिन रात आठ बजे तक वैक्सीन नहीं आ पाई थी।
इस बारे में वाराणसी के सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह का कहना है कि वैक्सीन का संकट तो है लेकिन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। गुरुवार को कुछ चुनिंदा केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन कब तक आ जाएगी, कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बारे में शासन को अवगत कराया जा चुका है।
वाराणसी में टीकाकरण के आंकड़े
06 अप्रैल – 7836
05 अप्रैल – 10465
04 अप्रैल – टीकाकरण नहीं
03 अप्रैल – 7523
02 अप्रैल – 7323
01 अप्रैल – 5821
अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई है। इसके लिए शासन स्तर पर बातचीत की जा रही है। जैसे ही वैक्सीन की खेप आएगी, सभी जिलों में नियमानुसार वितरण कराया जाएगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024